Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जनसेवा अभियान:खरगोन में सीएम ने मंच से डीईओ और सीएमओ को किया सस्पेंड, जहां जा रहे; पहले अधिकारियों की कुंडली मंगा रहे

मंच से कार्रवाई के बाद सीएम ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की तारीफ की। - Dainik Bhaskar

मंच से कार्रवाई के बाद सीएम ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की तारीफ की।
  • बैतूल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, मंडला और सीधी में भी अधिकारियों पर हो चुकी है कार्रवाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां जा रहे हैं, वहां अधिकारी सस्पेंड हो रहे हैं। खासकर जनता से जुड़े कार्यक्रमों में सीएम सीधे अधिकारियों को सस्पेंड करने की घोषणा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत हुई थी झाबुआ में उपचुनाव से। सीएम ने यहां भाजपा नेताओं, निजी डॉक्टरों के कहने पर दो लोगों को सस्पेंड किया था। इसके बाद जैसे यह दौर चल पड़ा। सीएम ने यहां के बाद बैतूल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, मंडला, सीधी में भी यही किया। बुधवार को सीएम खरगोन में संभागीय जनसेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां भी सीएम ने पहुंचते ही मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। नवग्रह मेला मैदान पर हुई सभा में उन्होंने मंच पर घूम-घूमकर संबोधित किया।

उन्होंने कहा जिला शिक्षा अधिकारी की कई शिकायतें मिली हैं। क्या करना चाहिए, सस्पेंड कर दूं, चलो उन्हें मैं सस्पेंड करता हूं। एक बात मुझे पता चली है। लाभार्थियों के लिए पैसे भेजे गए थे। दो लोगों की साइन के बाद रुपए निकलने थे, लेकिन सीएमओ ने अकेले ही निकालकर रख लिए, इसलिए उन्हें भी सस्पेंड करता हूं। सीएम ने कहा- अब सरकार भोपाल से नहीं, गांव की चौपाल से चलेगी। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे की शिकायतें आ रही हैं। उन्हें मंच से ही सस्पेंड करता हूं। भीकनगांव नगर पंचायत सीएमओ मोहन लाल अलावा को भी निलंबित कर रहा हूं। मैं अच्छा काम करने वाले को पुरस्कृत भी करूंगा। 6 अप्रैल से गांव-गांव अधिकारी-कर्मचारी शिविर लगाकर जनता समस्या का निराकरण करेंगे। इससे पहले 10 दिसंबर को सीएम ने सीधी में मंच से ही डीईओ (जिला शिक्षाधिकारी), तहसीलदार और एक अन्य परियोजना अधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी किए थे।

15 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को दिया योजना का लाभ

सीएम ने हितलाभ वितरित करते हुए 684.54 लाख रुपए के कुल 207 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इसमें 400.27 लाख के लोकार्पण और 284.27 लाख रुपए भूमिपूजन के विकास कार्य शामिल हैं। साथ ही जनसेवा अभियान के तहत 38 विभिन्न योजनाओं में पात्र पाए गए संभाग के कुल 15 लाख 33 हजार 914 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री और विधायक के साथ ही 8 जिलों से 50 हजार से अधिक हितग्राही शामिल हुए।

खरगोन कलेक्टर को शाबाशी

खरगोन में हुए संभाग स्तरीय जनसेवा अभियान कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने और राजस्व विभाग के एक तहसीलदार द्वारा अच्छा काम करने की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। अन्य योजनाओं की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को मंच से शाबाशी भी दी।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ढाई लाख हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे

जिले में भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ढाई लाख हितग्राहियों को बुधवार को प्रभारी व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रमाण पत्र बांटे। पंचम की फैल में आयोजित कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकों की मौजूदगी में सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने का बड़ा अभियान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ