गुस्सा, लालच और घमंड, ये तीन ऐसी बुराइयां हैं, जिनकी वजह से रावण, कंस, दुर्योधन से जैसे योद्धा मारे गए और इनका वंश भी खत्म हो गया। आज भी जिन लोगों में ये तीन बुराइयां या इनमें से कोई एक बुराई है, उसके जीवन की परेशानियां कभी खत्म नहीं होंगी। इसलिए जल्दी से जल्दी ये बुराइयां छोड़ देनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ