Header Ads Widget

Responsive Advertisement

NRI-G20 समिट के लिए सिक्योरिटी ऑडिट:इंटेलिजेंस टीम ने दिए होटल शेरेटन ग्रैंड में लगे 160 कैमरे बदलने के निर्देश

आने वाले महीनों में शहर में बड़े प्रोग्राम होने वाले है, जिसमें विभिन्न देशों के लोग शामिल होंगे। पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है। इसी के मद्देनजर शहर की होटलों का सुरक्षा ऑडिट लोकल इंटेलिजेंस की टीम कर रही है। होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में सुरक्षा ऑडिट के दौरान कुछ सीसीटीवी कैमरों के विजन में कमी नजर आई। साथ ही अन्य व्यवस्थागत कसावट को लेकर पुलिस अफसरों ने होटल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए होटल में सुरक्षा के क्या इंतजाम है इसका निरीक्षण किया।

अप्रिय स्थिति में सुरक्षा प्लान की जानकारी ली

दरअसल, इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए होने वाले आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं G-20 समिट के आयोजनों को मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी मिश्र ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग व निरीक्षण करने दिशा-निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। किसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए होटल में क्या सुरक्षा इंतजाम है, साथ ही वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास एवं आगामी विदेशी मेहमानों के रुकने आदि के समय किसी अप्रिय स्थिति में होटल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या प्लान व तैयारी है, उन सभी का निरीक्षण एसीपी (सुरक्षा) आनंद स्वरूप सोनी और उनकी टीम ने किया। निरीक्षण के समय होटल के सिक्योरिटी ऑफिसर और थाना लसूडिया की टीम एवं होटल के सिक्योरिटी से संबंधित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कुछ सीसीटीवी कैमरों का विजन कमजोर

सुरक्षा ऑडिट के दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों के बारे में शेरेटन होटल प्रबंधन से जानकारी ली, जिस पर अफसरों को बताया गया कि होटल में 160 कैमरे लगे हुए हैं। सभी कैमरों की अफसरों ने जांच की तो कुछ कैमरों के विजन में कमी नजर आई। कैमरों में तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही थी। कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इस पर अधिकारियों ने होटल प्रबंधन को इन कैमरों को बदलने के निर्देश दिए। कैमरों के अलावा इमरजेंसी नंबरों की लिस्ट होटल में नहीं लगी थी। लिस्ट लगाने के लिए भी अधिकारियों को कहा गया है।

फ्लोर वाइस सेफ्टी प्लान चेक किया

एसीपी आनंद सोनी और टीम ने शेरेटन होटल का फायर एग्जिट प्लान, इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम, फ्लोर वाइस सेफ्टी प्लान, होटल का आउटर एरिया, बेसमैंट प्लान ,होटल में मॉक ड्रिल प्लान आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान किसी अप्रिय स्थिति में किस प्रकार कार्रवाई की जाए और इन परिस्थितियों में क्या करें और क्या ना करें। कैसी सावधानियां रखें यह भी बताया गया।

द पार्क में बेहतर मिली व्यवस्था

शेरेटन के अलावा पुलिस अफसरों ने द पार्क में भी सुरक्षा ऑडिट किया। यहां 250 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अफसरों का कहना है कि यहां व्यवस्था चाक चौबंद थी। सीसीटीवी कैमरे भी व्यवस्थित रूप से काम कर रहे थे।

ब्रिलियंट, शेरेटन, द पार्क में अब होगी मॉक ड्रिल

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, होटल शेरेटन और द पार्क में पुलिस और एटीएस की मॉक ड्रिल होगी। अधिकारियों की माने तो 5 दिसंबर को शेरेटन और द पार्क में मॉक ड्रिल होगी। 6 दिसंबर को ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर में मॉक ड्रिल करवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन का मेन प्रोग्राम ब्रिलियंट में ही होना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ