सुदामा नगर स्थित छत्रपति शिवाजी स्कूल में बुधवार दोपहर कक्षा 11वीं की छात्रा की अचानक मौत हो गई। फिजिकल एजुकेशन पाठ्यक्रम में अध्ययनरत वृंदा त्रिपाठी दोपहर एक बजे छुट्टी होने के बाद सहपाठियों से बात करते हुए क्लास से बाहर निकल रही थी, तभी अचानक गश खाकर गिर गई।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक सचिन तायड़े अन्य सहयोगियों के साथ 10 मिनट के भीतर ही छात्रा को लेकर नजदीक के आदित्य नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने जांच करते ही कह दिया कि बच्ची की मौत हो चुकी है। मौत का स्पष्ट कारण डॉक्टर नहीं बता पाए लेकिन माना जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण ऐसा हो सकता है।
परिजन ने बताया, उसे कोई बीमारी नहीं थी। शिक्षकों के मुताबिक वह फिट थी। 26 जनवरी को वह प्रोग्राम की एंकरिंग भी करने वाली थी। छात्रा के माता-पिता उज्जैन में रहते हैं। वह यहां मामा-मामी के साथ रहती थी। पिता का डायलिसिस चल रहा था।
पीएम के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
जब बच्ची को लाया गया तब उसकी मौत हो चुकी थी। इस कारण जांच नहीं हो सकी। इसलिए किस कारण से मृत्यु हुई होगी यह बताना मुश्किल है। हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट की आशंका है। पीएम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
-डॉ. जितेंद्र सेठिया, आदित्य नर्सिंग होम
0 टिप्पणियाँ