प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम होने वाला है। ये आयोजन 16-17 जनवरी को होगा। जिसे लेकर तैयारियां जोरो पर है। ये आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा किया जा रहा है।इसमें सहयोगी के रूप में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेग्युलेटरी कमिशन एवं एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटी शामिल है ।
आपको बताते है इस आयोजन में कितने प्रतिनिधि शामिल होंगे...
इस आयोजन में देशभर के उच्च शिक्षा में कार्यरत केंद्रीय, राज्य स्तरीय 200 संस्थानों के 600 प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं स्थानीय प्रतिनिधियों सहित एक हजार प्रतिनिधि इसमें सहभागिता करेंगे। केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति, आईआईएम डायरेक्टर, आईआईटी डायरेक्टर, केंद्रीय एवं राज्य संस्थानों के कुलाधिपति, चेयरमैन, डायरेक्टर, उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षाविद और प्रोफेसर शामिल होंगे। इसके अलावा इस प्रोग्राम में मध्यप्रदेश शासन का उच्च शिक्षा विभाग, निजी विवि विनियामक आयोग मध्यप्रदेश, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन भी अपना सहयोग दे रहा है।
इस उद्देश्य से किया जा रहा प्रोग्राम
डीएवीवी की कुलपति और विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. शशि रंजन अकेला के मुताबिक प्रोग्राम का उद्देश्य शिक्षा में काम करने वाले निजी उच्च शिक्षा संस्थानों, सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों को एक प्लेटफार्म पर लाकर संवाद एवं साझा मंच स्थापित करना है। संस्थागत विकास के लिए शैक्षणिक संस्थाओं के मध्य समन्वित सहयोग की संभावना तलाश करना, संस्थाओं के समग्र विकास के लिए परस्पर समन्वय करके एक रूप रोड मैप बनाना, संस्थाओं के समक्ष उपस्थित चुनौतियों के समाधान के लिए साझा मंच प्रदान करना, संस्थाओं के समग्र एवं सतत विकास के लिए उद्देश्य निर्धारित करना, समान विचारधारा वाले शिक्षा संस्थानों के बीच नेटवर्क स्थापित करना एवं सतत संवाद सुनिश्चित करना आदि है।
यहां होगा दो दिन का प्रोग्राम, सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा
दो दिन का ये प्रोग्राम खंडवा रोड स्थित यूनिवर्सिटी के तक्षशिला कैंपस में किया जाएगा। दो दिन के इस प्रोग्राम में उद्घाटन और समापन सत्र के अलावा 6 टेक्निकल सत्र भी होंगे। 16 जनवरी की सुबह 10.30 बजे आयोजन की शुरुआत होगी। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार होंगे। उद्घाटन सत्र में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नई दिल्ली के चेयरमैन प्रो.जगदीश कुमार, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के सचिव प्रो. पंकज मित्तल, फी रेग्युलेटरी कमीशन निजी विश्वविद्यालय के चेयरमैन प्रो. भरत शरण सिंह मौजूद रहेंगे।
- 17 जनवरी को शाम 5 बजे प्रोग्राम का समापन होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, एआईसीटीई नई दिल्ली के चेयरमैन प्रो. सीताराम, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के महासचिव डॉ. नरेंद्र कुमार तनेजा, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के.एन. रघुनंदन शामिल रहेंगे। समापन समारोह में उच्च शिक्षा में आगामी काम की दिशा की दृष्टि से न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए डिक्लेरेशन भी जारी किया जाएगा। प्रोग्राम में जापान, युगांडा, नेपाल सहित अन्य देशों के दूतावास के प्रतिनिधि भी उच्च शिक्षा के अंतर-राष्ट्रीयकरण पर चर्चा में शामिल होंगे।
इन विषयों पर होगा संवाद और चर्चा
- संस्थाओं के आपसी संबंधों को बढ़ावा एवं पोषण
- सतत विकास एवं मूल दक्षताएं
- शोध एवं नवाचार
- नेतृत्व एवं शासन
- उच्च शिक्षा एवं राष्ट्रीय विकास
प्रोग्राम के विभिन्न सत्रों में वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब भटिंडा के वीसी आरपी तिवारी, गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के वीसी प्रो. नवीन सेठ, बाबा साहेब आंबेडकर यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के वीसी प्रो. अमी उपाध्याय, आईआईएम रांची के डायरेक्टर दीपक कुमार, इग्नू नई दिल्ली के वीसी प्रो. नागेश्वर राव, आईआईएम इंदौर डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय सहित देश की 200 यूनिवर्सिटी के 600 से ज्यादा प्रतिनिधि इसमें सहभागिता करेंगे।
इस दिन ये प्रोग्राम:-
0 टिप्पणियाँ