प्रदेश के युवाओं को आर्मी, नेवी, एयरफोर्स परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देने और उनकी तैयारी करवाने के लिए इस साल पहली बार एनसीसी द्वारा इंदौर में मप्र और छत्तीसगढ़ स्तर का एक नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसमें 30 कैडेट्स को शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर 29 जनवरी से 9 फरवरी तक वैष्णोधाम मंदिर के पास एक इंस्टिट्यूट में होगा। 11 के कैंप में फिजिकल और थ्योरेटिकल ट्रेनिंग होगी। यह डिफेंस ट्रेनर अंकित पाल सिंह द्वारा दी जाएगी। एक दिन एनसीसी इंदौर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसके चेट्टी द्वारा भी सत्र लिया जाएगा।
अंकित बताते हैं कि देशभर के सभी एनसीसी के डायरेक्टोरेट में इस प्रकार की नि:शुल्क ट्रेनिंग देने की योजना 2022 में बनी थी। प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए सभी राज्यों को निर्देश दिए गए थे। इसके तहत कुछ राज्यों में कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। मप्र का यह पहला कैंप है, जिसके लिए इंदौर शहर को चुना गया है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को कैंप के लिए चुना
सभी प्रतिभागियों को सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक एसएसबी के जुड़े तीनों पहलू-साइकोलॉजिकल, इंटरव्यू और जीटीओ टास्क पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी को ग्रुप में बैठाकर प्लानिंग एक्टिविटी भी करवाई जाएगी, ग्राउंड पर ऑब्सटेकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी और शाम को अंग्रेजी में प्रशिक्षण देने के लिए विशेष कम्युनिकेशन की कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। प्रशिक्षण के लिए छात्रों का चयन 6 शहरों में हुए इंटरव्यू के माध्यम से हुआ, जो की इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रायपुर में हुए थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन कैंप के लिए हुआ है।
0 टिप्पणियाँ