Header Ads Widget

Responsive Advertisement

4 जनवरी, 2023 कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में स्कूली बच्चों के टीकाकरण हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना अनुसार दिनांक 4 जनवरी, 2023 को 22 टीकाकरण केन्द्रों पर 15-17 वर्ष के बालक-बालिकाओं को प्रथम एवं द्वितीय डोज को-वैक्सीन के लगाये जायेंगे। वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को भी प्रीकॉशन डोज निःशुल्क लगाये जायेंगे।

जारी कार्ययोजना अनुसार जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, लघु उद्योग भारती राजस्थानी भवन, शा.उर्दू मा.शाला खैराती बाजार बेरी मैदान, शा.उर्दू स्कूल हरीरपुरा, शा.उ.मा.वि.लालबाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, शा.हॉयर सेकेण्डरी स्कूल फोफनार, शा. हॉयर सेकेण्डरी उत्कृष्ट विद्यालय धुलकोट, शा.हॉयर सेकेण्डरी स्कूल लोनी, शा.हाई स्कूल सुख्ताखुर्द, शा.हॉयर सेकेण्डरी स्कूल जैनाबाद, शा.हॉयर सेकेण्डरी स्कूल बंभाड़ा, शा.हॉयर सेकेण्डरी स्कूल निम्बोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार, शा. हाई स्कूल सिवल, शा. हाई स्कूल मांडवा, शा. हाई स्कूल डवालीकला, शा. हाई स्कूल गुराड़िया, शासकीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल डोईफोड़िया, तथा शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कूल आमुल्लाखुर्द मंे टीकाकरण कार्य किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ