भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों, विधायकों, सांसदों को मिलाकर 700 लोगों को बुलाया गया है। इसमें चुनाव के रोडमैप और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी। शुरुआत विकास यात्रा से होने वाली है। कार्यसमिति में सभी नेताओं से कहा जाएगा कि वे पूरी ताकत से इसमें जुटें। मंगलवार को पार्टी दफ्तर में कार्यसमिति बैठक रखी गई है। चुनावी तैयारियों में कोर ग्रुप को भी जोड़ दिया है।
कार्यसमिति बैठक के अगले दिन कोर ग्रुप के 20 सदस्यों को भी बुला लिया गया है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश व क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल के साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, रामशंकर, कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल और ओमप्रकाश धुर्वे के साथ बाकी लोग शामिल हैं। कार्यसमिति के प्रस्तावों पर शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद की सीएम से चर्चा हो चुकी है।
हारी हुईं सीटों के प्रभारियों को भी भोपाल बुलाया
पिछली बैठक में विधानसभा चुनाव की आधा दर्जन समितियां बनाई गई थीं। इनकी पहली बैठक 25 जनवरी को होगी। इसके बाद समितियां हरकत में आएंगी। मंत्री, विधायक और सांसद इन समितियों से जुड़े हुए हैं। 103 हारी हुई विधानसभा (आकांक्षी सीट) के प्रभारियों को भी भोपाल बुलाया गया है। कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ वे रणनीति पर बात करेंगे। कुछ माह पहले ही आकांक्षी विधानसभा सीटों की जवाबदारी भाजपा ने सीनियर नेताओं को दी थी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मौजूदा कार्यकाल की यह आखिरी कार्यसमिति बैठक होगी जो पार्टी के नए अस्थायी कार्यालय में होगी।
कैबिनेट बैठक भी 24 को
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल की बैठक भी 24 जनवरी को बुला ली है। इसके बाद मुख्यमंत्री और सभी मंत्री कार्यसमिति बैठक में जाएंगे। जिलों की कार्यसमिति भी 26 जनवरी को प्रस्तावित कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ