मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की शनिवार को स्टेट हैंगर पर मुलाकात हुई, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सियासी गलियारों में इसे लेकर हलचल मच गई। दो धुर विरोधी दिग्गज नेताओं की काफी देर तक हुई इस मुलाकात को जहां कुछ लोग एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात मान रहे हैं तो कई मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी चुटकी ली और कहा कि मैंने भी दोनों का यह फोटो आज ही देखी है। मैं पता करता हूं, दोनों ही ‘गुरु’ हैं।
दरअसल विजयवर्गीय इंदौर में दोपहर को पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का स्टेट हैंगर पर बैठकर बातचीत करने का फोटो वायरल हुआ है। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने भी थोड़ी देर पहले उसे देखा। मैं देख रहा था कि पुराना फोटो है या अभी का है। फिर सोशल मीडिया से ही पता चला कि यह फोटो अभी का है। जब उनसे इस मुलाकात के मायने पूछे गए तो उन्होंने हंसकर कहा कि मैं दोनों से बात करूंगा, वे दोनों ही गुरु हैं।
सुगबुगाहट न हो तो राजनीति कैसी?
खुद के प्रदेश अध्यक्ष बनने की सुगबुगाहट के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि सुगबुगाहट तो होनी चाहिए। सुगबुगाहट न हो तो राजनीति कैसी, इसलिए सुगबुगाहट तो होती रहनी चाहिए। अब चुनाव में दिन कितने बचे हैं। केंद्रीय नेतृत्व में परिवर्तन की सुगबुगाहट पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां (पार्टी) तो ऐसी कोई चर्चा नहीं है। मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं और जवाबदारी के साथ यह बात कह रहा हूं। मैं खुद अखबारों में पढ़ता हूं कि मोदीजी गुजरात का फार्मूला मप्र में लागू करेंगे, ऐसा मीडिया ही छापता है, हमें क्या पता। यह सवाल मीडिया का है और जवाब भी उसका है।
बिहार के शिक्षामंत्री के बयान की निंदा की
रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के बयान की उन्होंने निंदा की और कहा कि आश्चर्य है कि बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि मुझे तो पता नहीं कि उन्होंने क्या बयान दिया। इस प्रकार की प्रवृत्तियों को संरक्षण मिलना ही गलत है। राजद नेता शरद यादव के निधन पर उनके शोक जताते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि आपातकाल के पहले जब संयुक्त विपक्ष के रूप में उन्होंने चुनाव लड़ा था तो वे प्रेरणा का केंद्र थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंच पर ही लापरवाह अधिकारियों को सस्पेंड करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जो भी कर रहे हैं, सोच समझकर कर रहे हैं, उसके परिणाम अच्छे आएंगे।
अखिलेश यादव पर कसा तंज; दोनों छोरे पहले भी घूमे थे
सपा नेता अखिलेश यादव द्वारा अगले विधानसभा चुनाव में मप्र की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने और बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ने पर विजयवर्गीय ने कहा कि पहले भी दो छोरे एक साथ यूपी में उतरे थे, खटिया पर लेटे थे और खूब शोर मचाया था ये दोनों खूब धूम मचाएंगे। एक लड़का कश्मीर से कन्या कुमारी तक घूम रहा है। दूसरा 14 तारीख को यहां आ रहा है।
विजयवर्गीय ने कहा कि अब यह देखना होगा कि दो छोरे जब एक साथ घूमे थे और अब अलग-अलग घूम रहे हैं तो क्या परिणाम मिलते हैं। गांधी-गोडसे की फिल्म पर उन्होंने कहा कि इसकी थीम पता लगने पर ही कुछ कहा जा सकता है। अभी कांग्रेस के लोगों को यह विषय मिल गया है।
0 टिप्पणियाँ