मंगलवार सुबह जया बच्चन इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां फैंस की भीड़ लग गई। लोगों को फोटो खींचता देख वे भड़क गईं। उन्होंने कहा- प्लीज डोंट टेक फोटोज, वाय डोंट यू अंडरस्टेंड...। इसके बाद भी लोग नहीं माने तो बोलीं- ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इंदौर में हैं। उन्होंने यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया। अमिताभ और जया बच्चन के अलावा कोकिलाबेन अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी इंदौर आए हैं। कोकिला बेन ने वर्चुअली जुड़कर गुजराती में संबोधित किया। उन्होंने कहा इंदौर में अस्पताल का अत्याधुनिक निर्माण किया गया है।
CM शिवराज बोले-अमिताभ हमारे MP के दामाद
कार्यक्रम में आभार व्यक्त करने के पांच मिनट बाद वर्चुअली जुड़े सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माफी मांगते हुए कहा कि मुझे एक्चुअली जुड़ना था। लेकिन मुझे भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली आना था। जैसे ही बैठक खत्म हुई मैं आपसे जुड़ गया। उन्होंने कार में बैठकर ही समारोह में संबोधित किया। सीएम ने कहा-अनिल अंबानी का फोन मेरे हर जन्मदिन पर आता है। जब मैं सीएम नहीं था तब भी। अमिताभ हमारे मप्र के दामाद हैं। प्रणाम करता हूं।
अमिताभ बोले- जरूरत पड़ी तो यहीं कराऊंगा इलाज
उद्घाटन के बाद अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा- मुंबई के हार्ट स्पेशलिस्ट थे डॉ. माटके। वे हार्ट को लेकर कुछ करना चाहते थे। वे मुझे जानते थे। लेकिन कुछ अंजाम तक पहुंचते इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।
उनकी पत्नी ने मुझे इस बारे में कहा कि आप अनिल अंबानी से बात करके कुछ कीजिए। तब मैंने अनिल अंबानी से बात की तो उन्होंने मेरी बात सहर्ष मान ली। अमिताभ ने आगे कहा उद्घाटन के लिए बहुत सही आदमी को चुना है। 1950 से अभी तक शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसने इतने अस्पताल देखे होंगे। इन डॉक्टरों की वजह से ही मैं आज आपके सामने खड़ा हूं।
मेरी जितनी भी दुर्घटनाएं हुईं, मुझे हर बार डॉक्टरों ने बचाया। मैं चाहता तो विदेश में जा सकता था, पर मुझे भारत के डॉक्टरों पर विश्वास है। मुझे आगे भी जरूरत पड़ी तो यहीं इलाज कराऊंगा। उन्होंने कहा कि इंदौर आकर मुझे आनंद आ रहा है। ये भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इंदौर देश का सबसे स्वस्थ शहर भी बने।
टीना अंबानी हुई इमोशनल, इंदौर की तारीफ की
अस्पताल के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए अस्पताल की चेयरमैन टीना अंबानी ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश की क्लीनेस्ट सिटी इंदौर भविष्य की उड़ान को तैयार है। ये न्यू इंडिया का सही उदाहरण है। अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों के नाम और उनके योगदान को लेकर वे इमोशनल हो गईं।
कोकिलाबेन अस्पताल में होगी रोबोटिक सर्जरी
कोकिलाबेन अस्पताल दो एकड़ में फैला है। इंदौर के निपानिया क्षेत्र में इस अस्पताल का निर्माण चार साल पहले शुरू हुआ था। तब टीना अंबानी ने इस अस्पताल का भूमि पूजन किया था और खजराना गणेश मंदिर जाकर भी दर्शन किए थे।
200 से ज्यादा बिस्तरों वाले इस अस्पताल में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी। कई जटिल ऑपरेशन हो सकेंगे। खासकर रोबोटिक सर्जरी को लेकर भी इस अस्पताल में नई और आधुनिक सुविधाएं हैं। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मुंबई-इंदौर के बाद रायपुर में भी खोले जाने की योजना है।
मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा अस्पताल
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल इंदौर में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा। अस्पताल के निदेशक और प्रमुख डॉ.विशाल गोयल ने कहा कि हमारे मुंबई के अस्पताल को क्लीनिकल एक्सीलेंस के अपने उच्च मानकों लिए लगभग 14 सालों से मान्यता प्राप्त है। जिसने सालों से लाखों रोगियों का विश्वास जीता है। इंदौर में हमारा नया अस्पताल भी हर मरीज को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं देगा।
ये खासियत है कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल की
अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, 25 स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट, मॉडर्न तकनीक और लेटेस्ट मेडिकल इक्यिपमेंट्स से लेस एक एग्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कॉम्प्लेक्स है। लगभग 100 डॉक्टरों, 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ और ग्लोबल लेवल के बेस्ट 100 पैरामेडिक्स के प्रतिभावान लोगों की एक टीम अस्पताल में रहेगी।
नए कोकिलाबेन अस्पताल की खास बात इसका फुल टाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम (एफटीएसएस) है, जो विशेष रूप से अस्पताल से जुड़े समर्पित विशेषज्ञों की आसान उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करता है।
एमपी मेडिकल क्षेत्र में यह तकनीक पहली बार
कोकिलाबेन अस्पताल में सेंट्रल इंडिया का एकमात्र ऑन्कोलॉजी सेंटर-ट्यूमर बोर्ड है। इसके अलावा अस्पताल में अनेक ऐसी सुविधाएं हैं, जो मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम उपलब्ध कराई गई हैं, जैसे एफएमआरआई और 3टी एमआरआई के साथ इमेजिंग और रोबोटिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, डुअल एनर्जी 128 स्लाइस सीटी, डिजिटल एक्स-रे सिस्टम और टॉमोसिंथेसिस के साथ डिजिटल मैमो ग्राफी, रोबोटिक ऑर्थो सर्जरी सिस्टम, उन्नत न्यूरो, ईएनटी और स्पाइन नेविगेशन सिस्टम आदि सुविधाएं शामिल हैं।
महाकालेश्वर पहुंचे अनिल अंबानी, कहा- वनवास खत्म, अब बार-बार आऊंगा
इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अनिल अंबानी महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने उज्जैन गए। अनिल अंबानी के साथ बीएमसी ग्रुप के राजेश मेहता भी आए हैं। अंबानी को गेट नंबर-1 से महाकाल मंदिर के आशीष पुजारी और संजय पुजारी ने रिसीव किया। आशीष पुजारी ने 2007 की अनिल अंबानी की उज्जैन यात्रा के कुछ फोटो दिखाए।
पुजारी ने उन्हें याद दिलाया कि आप इससे पहले 2007 में आए थे। इस पर अंबानी ने कहा कि वनवास खत्म हो गया है, महाकाल के दर्शन के लिए अब लगातार आता रहूंगा। इस दौरान अनिल अंबानी ने अपने पिछले महाकाल दर्शन की याद भी साझा की। उन्होंने बताया कि सुबह 4.30 बजे भस्म आरती में यहां बैठकर दर्शन किए थे। ये भी बताया कि कितनी आरती मंदिर में होती है। मंदिर से जुड़ी अन्य बातें भी साझा कीं। बीएमसी ग्रुप ने महाकाल मंदिर में बनने वाले अन्न क्षेत्र के लिए 3 करोड़ दान देने की इच्छा जताई है।
0 टिप्पणियाँ