- पहले उन्होंने प्रवासियों को शाॅल ओढ़ाई, फिर दुकानों के सामने लगी टेबल पर बैठाया
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए मेहमानों की सीएम ने आवभगत की। 20 से ज्यादा देशों के 100 से ज्यादा मेहमानों को 56 दुकान लेकर पहुंचे। सीएम के साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं। शाम पौने 6 बजे वे 56 दुकान पहुंचे। पहले उन्होंने प्रवासियों को शाॅल ओढ़ाई, फिर दुकानों के सामने लगी टेबल पर बैठाया।
सीएम ने खुद पकवानों के लिए ऑर्डर दिया और मेहमानों को अपने हाथ से परोसा और खिलाया भी। मेहमानों में किसी ने कचोरी की जानकारी ली तो कोई बैंजो, हाॅट डॉग का मुरीद हो गया। आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे।
इंदौर में पहली बार कई देशों ने लगाए स्टॉल
मुख्यमंत्री ने बीसीसी के बाहर मप्र पेवेलियन और एग्जीबिशन का शुभारंभ किया। सीएम ने यहां किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा लगाए गए मिलेट स्टॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में पहली बार इंदौर में जापान, मालदीव, मॉरीशस, यूरोपियन चैंबर्स, थाईलैंड, केनेडा, गुयाना, रिपब्लिक ऑफ पनामा, इंडिया बांग्लादेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, सिंगापुर-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा स्टॉल लगाए हैं।
इंदौर ने देश ही नहीं, दुनिया में भारत का मान बढ़ाया- मंत्री ठाकुर
इंदाैर के लाेगाें काे स्वच्छता का नशा है। सफाई काे लेकर लाेग जागरूक हैं। यह बेहद सकारात्मक है। इंदाैर ने देश ही नहीं, दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मित्र मेला वेलफेयर सोसायटी द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर डीएवीवी के तक्षशिला परिसर स्थित ऑडिटाेरियम में आयाेजित व्याख्यान में कही।
पीएम काे देशभक्ति का नशा- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दुनिया में ऐसा लीडर नहीं मिलेगा, जाे मां के निधन के कुछ ही घंटाें बाद फिर देश सेवा में जुट जाए। प्रधानमंत्री सिर्फ चार घंटे साेते हैं, क्याेंकि उनमें देशभक्ति, देश सेवा का नशा है।
प्रदेश में आध्यात्मिक-साहसिक पर्यटन को विकसित करेंगे
उषा- टूरिज्म अपॉरच्युनिटी इन द ‘हार्ट ऑफ इनक्रेडिबल इंडिया’ सेशन के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि महाकाल लोक के निर्माण के बाद से वहां हर दिन एक लाख लोग दर्शन करने जा रहे हैं। अब हम ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भी आचार्य शंकर न्यास तैयार कर रहे हैं, जहां हम शोध केंद्र स्थापित करेंगे। प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन विकसित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ