Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विकास यात्रा के दौरान 12 गांवों का सघन भ्रमण कर सवा 7 करोड़ रूपये से अधिक की दी विकास कार्यों की सौगात


*हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया और पूराने हितग्राहियों को सम्मानित भी किया*

इंदौर 10 फरवरी2023

      इंदौर जिले में विकास यात्राओं का सिलसिला लगातार जारी है। इस सिलसिले में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने 12 गांवों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इन गांवों में सवा 7 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों लोकार्पण/ भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने नये हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का वितरण किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित पूराने हितग्राहियों को सम्मानित भी किया।

      इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हुकुम सिंह सांखलाश्री भारत सिंहश्री सतीश मालवीयश्री अंतर सिंह दयालश्री पूरण शर्माश्री सुमेर सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी साथ थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री सिलावट ने कहा कि विकास यात्राओं के माध्यम से लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है। हर क्षेत्र में विकास की सौगातें दी जा रही है। आमजन के जीवन में खुशहाली लाने के प्रयास हो रहे है। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 199 गांवों में नर्मदा का पानी पहुंचाया जायेगा। इसके लिये प्रस्ताव तैयार हो गये है। कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। श्री सिलावट ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया।

      जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम सगवालपितावलीबघानामावलाखेड़ीधतुरियाबालोदा ठाकुनटाकूनकामलिया खेड़ीकटकियामुरादपुरासतलाना तथा अलवसा क्षेत्र का सघन भ्रमण किया।

      पितावली ग्राम में 48 लाखपालिया में 36 लाखबघाना में एक करोड़ 13 लाखमावला खेड़ी में 10 लाखधतुरिया में दो करोड़ 16 लाखबलोदा टाकून में 27 लाखटाकून में 38 लाखकमला खेड़ी में 10 लाखकटकिया में चार लाखमुरादपुरा में एक करोड़ 60 लाखसतलाना में 40 लाख तथा अलवासा में 17 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन किया गया। इनमें मुख्य रूप से नल-जल योजनासीमेंट कांक्रीट रोड़उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य कार्य शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ