देश में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा मौतें हेलमेट नहीं पहनने से होती है। इसके लिए सालों से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। फिर भी अधिकांश लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर के स्टार्टअप ने एक ऐसा डिवाइस (कवच) बनाया है जो टू व्हीलर में फिट करने के बाद अगर कोई बिना हेलमेट के उसे स्टार्ट करता है तो गाडी स्टार्ट ही नहीं होगी। ऐसे में वह बिना हेलमेट के वाहन चला नहीं सकता। उक्त डिवाइस 31 जनवरी को लॉन्च किया गया है। कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें मार्गदर्शन देने की अपील की है।
पिसार्व टेक्नोलॉजी कंपनी की सीईओ रोशनी शुक्ला मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट नहीं पहनने के कारण लोगों की मौत बहुत चिंताजनक है। हमारे जीवन में ऐसे बहुत कम अवसर आते हैं जब हम ऐसे डिवाइस बना पाते हैं, जिससे लाखों लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि 12 दिन पहले उनकी मोनिका त्रिवेदी से मुलाकात हुई। उसने दोहराया कि उसका भाई चार साल पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था, जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है। उसके चार ऑपरेशन हुए लेकिन अब वह पहले जैसा सामान्य नहीं है। अगर उसने हेलमेट पहनता तो शायद ऐसी स्थिति न बनती। बस, मोनिका की यह बात रोशनी की दिमाग में कौंध गई और उसने यह बात कंपनी के सीटीओ (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) अभिषेक मिश्रा से साझा की। इसके बाद CSR (Coporate Social Responsibility) के तहत डिवाइस पर काम शुरू किया और 12 दिनों में यह डिवाइस तैयार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ