Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में मनेगा गजानन महाराज का प्राकट्योत्सव:13 फरवरी को अभिषेक और महाआरती, 1008 मोदक का लगेगा नैवेद्य

इंदौर में गजानन महाराज का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ ये आयोजन होगा। 13 फरवरी को ये आयोजन होगा। इसमें अभिषेक, सामूहिक पारायण के साथ ही महा आरती होगी।

दरअसल, ये आयोजन पलसीकर कॉलोनी स्थित श्री दत्त माऊली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में होगा। संस्थान के शरद जपे ने बताया कि 13 फरवरी को शेगांव निवासी संत श्रेष्ठ गजानन महाराज का प्राकट्योत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। सुबह 7 बजे पूजा और अभिषेक के बाद संस्थान के भक्तों द्वारा गजानन विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। साथ ही 1008 मोदक प्रसाद का नैवेद्य भी अर्पित किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए झुणका-भाखर प्रसाद का भी वितरण होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ