भारत रत्न और 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम के सदस्य सचिन तेंदुलकर ने महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का सम्मान किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम की सभी खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में पहुंची। खिलाड़ियों का सम्मान करने से साथ BCCI ने टीम को 5 करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा।
कई सालों याद रहेगी जीत
सचिन बोले, 'मैं अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को विमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई देता हूं। पूरा देश में सालों तक आपकी इस अचीवमेंट को याद किया जाएगा। 10 साल की उम्र में मेरा वर्ल्ड कप जीतने का सपना 1983 में शुरू हो गया था। आपने वर्ल्ड कप जीतकर देश की कई युवा महिला खिलाड़ियों को सपने देखने के पंख दिए हैं।'
वह बोले, 'आपको देख कर कई महिला खिलाड़ी भविष्य में क्रिकेट खेलने के लिए इंस्पायर होंगी। शांता रंगास्वामी, डायना एडल्जी, मिताली राज और उनकी तरह कई खिलाड़ियों ने एक रास्ता तैयार किया। जिस पर चलकर आप सभी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा किया।'
महिला क्रिकेट को बदल देगा WPL
BCCI ने टूर्नामेंट जीतने पर अंडर 19 विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम भी दिया। सचिन बोले कि BCCI ने विमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर तरह से मदद की। उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग शुरू करने का कदम उठाया। विमेंस प्रीमियर लीग भारत समेत दुनियाभर में महिला क्रिकेट को बदल कर रख देगा। सभी महिला खिलाड़ियों को WPL के लिए ऑल द बेस्ट और अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई।
इंडिया विमेंस टीम की पहली वर्ल्ड ट्रॉफी
इंडिया विमेंस टीम किसी भी लेवल पर पहली ही बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। जूनियर लेवल पर ICC ने पहली बार वर्ल्ड कप आयोजित कराया। वहीं, सीनियर लेवल पर टीम इंडिया कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी। भारत ने इससे पहले 2005 और 2017 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार गए।
वहीं, 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ