Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जी-20 देशों की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 13 फरवरी से इंदौर में होगी

एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 13 से इंदौर में, वर्ल्ड बैंक और एडीबी के प्रतिनिधि आएंगे - Dainik Bhaskar

एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 13 से इंदौर में, वर्ल्ड बैंक और एडीबी के प्रतिनिधि आएंगे

जी-20 देशों की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 13 फरवरी से इंदौर में होगी। इसमें कृषि में निवेश, टेक्नाेलॉजी और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने सहित 16 विषयों पर मंथन किया जाएगा। आयोजन में सदस्य देशों के साथ ही 10 विशेष आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कुल 200 डेलीगेट्स आने हैं। अब तक 82 प्रतिनिधियों का कन्फर्मेशन आ चुका है। यूएस का एक दल शुक्रवार को इंदौर पहुंच भी गया। अन्य प्रतिनिधि 11 और 12 फरवरी को आएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, वहीं केंद्रीय कृषि विभाग के संयुक्त सचिव रितेश चौहान अध्यक्षता करेंगे। आयोजन में वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बैठक में इकोनॉमिक काॅर्पोरेशन एंड डेवलमेंट ऑर्गनाइजेशन (ओईसीडी), एफएओ (फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन) के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। 13 फरवरी की सुबह सभी डेलीगेट्स साढ़े 8 बजे राजबाड़ा पहुंचेंगे और हेरिटेज वॉक में शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम से पहले एक बजे दो प्रदर्शनियों का उद्घाटन होगा।

इन चार थीम पर 20 देशों के 100 से अधिक विशेषज्ञ करेंगे चर्चा

  • खाद्य सुरक्षा एवं पोषण- कृषि विविधता, जैव किलेबंदी, मार्केट इंटेलिजेंस सिस्टम, खाद्य सुरक्षा एवं पोषण इंफ्रास्ट्रक्चर पर अतिथि मंथन करेंगे।
  • जलवायु- संसाधनों के कुशल उपयोग पर जागरूकता और कार्रवाई, एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल, कृषि अनुसंधान में निवेश, पारिस्थितिक तंत्र सेवाओं का भुगतान।
  • खाद्य प्रणाली- समावेशी कृषि मूल्य शृंखला, बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, प्रौद्याेगिकी साझाकरण, छोटे किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए आर्थिक अवसर।
  • डिजिटलीकरण- कुशल कृषि बुनियादी ढांचे का विकास करना, पब्लिक गुड्स में ओपन एक्सेस एग्रीकल्चर डेटा प्लेटफॉर्म, डिजीटली सक्षम खाद्य प्रणाली।

सिंधिया 14 को करेंगे स्वागत

मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम शिवराज दोपहर 1.30 बजे करेंगे। 14 को ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत भाषण होगा।

उपहार में देंगे भील पेंटिंग

डेलीगेट्स को उपहार में ओडीओपी प्रोडेक्ट दिए जाएंगे, जिसमें बाघ प्रिंट वाली बांस की चटाई, चंदेरी स्टोल्स, भील पेंटिंग और अन्य को चंदेरी टेबल रनर, टेबल मैट, कैंडल होल्डर देंगे।

ऑफिसरों की ट्रेनिंग

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने लाइजनिंग ऑफिसरों को ट्रेनिंग दी। ये ऑफिसर मेहमानों के देशों की संस्कृति के अनुरूप उनका ख्याल रहेंगे। एयरपोर्ट और होटल में हेल्प डेस्क भी बनेगी।

डबल पैंथर लाइन से बिजली

आयोजन स्थल पर बिजली वितरण कंपनी 33 केवी की डबल पैंथर लाइन से सप्लाय देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ