Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में 5 फरवरी से विकास यात्राएं निकलेंगी

*प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की*

-----

*मिलेगी विकास की सौगातेंहितग्राहियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ*

-----

*शासकीय योजनाओं के लाभ लेने के लिए नागरिकों को किया जाएगा जागरूक*

-----

*जिला प्रशासन द्वारा किए जाएंगे अनेक नवाचार*

      राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले में भी 5 फरवरी से विकास यात्राओं का सिलसिला प्रारंभ होगा। इन यात्राओं के सुव्यस्थित तथा सफल आयेाजन के लिए व्यापक तैयारियां की गयी है। इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां आयोजित बैठक में विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए जिससे कि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो और अधिक से अधिक नागरिकों को इस यात्रा का लाभ मिल पाए। यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि पूर्ण समन्वय के साथ यात्रा को सफल बनाए। बताया गया कि यह यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी। यह यात्रा सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ निकलेगी। यह यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव तथा शहरी क्षेत्र में हर वार्ड और बस्ती में पहुंचेगी।

      बैठक में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गवइंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ाअनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकरजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीयविधायक श्री रमेश मेंदोला तथा श्री आकाश विजयवर्गीयपूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ताश्री राजेश सोनकर तथा श्री मनोज पटेलइंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्माश्री गौरव रणदिवेजिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टीनगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पालडीसीपी श्री दिनेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

            बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने यात्रा की तैयारियों तथा यात्रा के दौरान किए जाने वाले नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ियोंस्कूलोंअस्पतालों आदि को जन सहयोग से सुदृढ़ और सुविधा संपन्न बनाने के लिए अनेक नवाचार करने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में यात्रा के दौरान दिव्यांगों और अन्य जरूरतमंदों की समस्याओं के निराकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत 10 हजार 650 भू स्वामी प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही गांवों में खसरा बी वन का वाचन कर फोती नामांतरण भी किया जाएगा। नए बीपीएल कार्डकिसान क्रेडिट कार्डआयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। नगरीय क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना तथा पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी होगा।

*करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण/शिलान्यास*

      बैठक में जानकारी दी गयी कि यात्रा जिन मार्गों से गुजरेगी उन क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों की सौंगात भी मिलेगी। निर्धारित गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाएगा।

*हितग्राही संवाद के होंगे कार्यक्रम*

      बैठक में बताया गया कि यात्रा के दौरान निर्धारित गांवों में हितग्राही संवाद कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें जहां एक और स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण होगावहीं दूसरी ओर हितग्राही संवाद कार्यक्रम में ऐसे लाभान्वित हितग्राही जिन्होंने योजनाओं का लाभ लिया है वह बताएंगे कि उन्हें योजना का लाभ क्या मिलाकैसे मिला और योजना से उनके जीवन में क्या बदलाव आया है। साथ ही महिला एवं बाल विकास द्वारा लाड़ली लक्ष्मी तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। नागरिकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में शपथ दिलाई जाएगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमलोक नृत्य और नुक्कड़ नाटक भी होंगे

*दीवारें बताएगी विकास की कहानी*

      बैठक में बताया गया कि यात्रा के दौरान नवाचार करते हुए दीवार पर विकास की इबारतें लिखी जाएगी। निर्धारित गांवों में चयनित इन दीवारों पर गांव में हुए उल्लेखनीय कार्य चित्र और लेखन के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे।

*जल जीवन मिशन की दी जाएगी विशेष रूप से जानकारी*

      यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा। उन्हें हर घर-नल से जल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी जाएगी। बैठक में बताया गया कि जलापूर्ति को सुलभ बनाने के लिए 226 और नई नल जल योजना का शिलान्यास भी होगा।

*स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा शिविरों का भी होगा आयोजन*

      यात्रा के दौरान निर्धारित गांवों में स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। दवाइयों का वितरण किया जाएगा। साथ ही आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।

*तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए 18 लाख रूपए*

      बैठक में बताया गया कि जिले में यात्रा के दौरान नागरिकों की तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए रेडक्रॉस के माध्यम से सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18 लाख रुपए दिए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो 2 लाख रूपए की यह राशि रहेगी।

*यात्रा के दौरान मनाया जाएगा अन्न उत्सव*

      जिले में नवाचार के तहत हर गांवों में राशन की दुकानों पर यात्रा के दौरान अन्न उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव के अंतर्गत उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जाएगा।

टीप-फोटो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ