इंदौर जिले में विकास यात्राएं अनवरत जारी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यात्राएं निकाली जा रही है। इन यात्राओं के दौरान जहां एक ओर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों की सौगातें भी दी जा रही हैं। विकास यात्रा के दौरान अब तक 90 करोड़ 38 लाख रूपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया और 120 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से निर्मित 446 विकास कार्यों का लोकार्पण भी हुआ।
जिले में विकास यात्राओं का सिलसिला गत 5 फरवरी से प्रारंभ हुआ है। यात्राओं के दौरान नागरिकों ने 1403 आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें से 1144 आवेदन स्वीकृत किये गये। शेष आवेदनों में निराकरण की समय-सीमा तय की गयी। जिले में 9 विधानसभा क्षेत्रों के 599 गांवों तथा इंदौर नगर निगम सहित सभी आठों नगर परिषदों के कुल 205 वार्डों में यह यात्रा पहुंचेगी। यात्रा का समापन 25 फरवरी को होगा।
0 टिप्पणियाँ