Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लता मंगेशकर की स्मृति मे मिले सुर मेरा तुम्हारा बने 93 कलाकारों का सहारा, इंदौरी लता पुरस्कार दिया जाएगा

 

लता मंगेशकर की स्मृति मे मिले सुर मेरा तुम्हारा बने 93 कलाकारों का सहारा, इंदौरी लता पुरस्कार दिया जाएगा
इन्दौर। 8 बार गायन के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड बनाने बाली संस्थान केकेसी मैत्री क्लब एवं संगीत सेवा सहारा द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न इंदौर में जन्मी लता जी मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर 5 फरवरी 2023 रविवार को 93 कलाकारो द्वारा श्रद्धांजलि देने हेतु एक संगीतमय आयोजन कर रही है जो अभिनव कला समाज गांधी हॉल परिसर में प्रातः 10 बजे शुरू होकर देर रात्रि तक चलेगा, इस आयोजन में शहर के अतिरिक्त देवास, बड़वानी, जलगांव, नागदा एवं अन्य शहरों से भी कलाकार आ रहे है, इस अनूठे आयोजन में इंदौरी लता पुरस्कार लता ग्रामोफोन संस्थान के श्री सुमन चौरसिया को दिया जाएगा, यह पुरस्कार 5100 रुपए नगद राशि और सम्मान पत्र के रूप में रहेगा।
संस्थान के अध्यक्ष दीपक पाठक ने बताया की लता जी की स्मृति में एक दिन पूर्व होने वाले आयोजन में 93 कलाकार अपने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेगें, उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा से ब्लाइंड स्टार कलाकार ग्रुप के 11 दिव्यांग बच्चे अपनी प्रस्तुति देने के लिए हमारे इस आयोजन के लिए स्पेशल रूप से आ रहे है, संस्थान ने उन्हें आमंत्रित किया है, ये ब्लाइंड ग्रुप उत्तरप्रदेश के कई शहरों में अच्छी प्रस्तुति के लिए कई पुरस्कार जीत चुका है और इंदौर शहर में उनकी प्रस्तुति हम सबका मन मोह लेगी।
आयोजन सभी संगीत प्रेमियों को सुनने के लिए निशुल्क रूप से खुला रहेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ