Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संत रविदास जयंती पर ज़िले में कई जगह लगेंगे आयुष स्वास्थ्य शिविर

संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 5 फरवरी को आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत ज़िला प्रशासन के निर्देशन में ज़िले भर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

       इंदौर के ढक्कन वाला कुंआ  स्थित ग्रामीण हाट बाजार सहित यह शिविर साँवेरधारनाका महूँदेपालपुरमें आयोजित होंगे। शिविर में मौसमी बीमारियाँ सर्दी जुकाममधुमेहउच्च रक्तचापपेट रोगत्वचा रोगऐलर्जीस्त्री रोगबाल रोगजोड़ो के दर्द का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर इलाज किया जायेगा। निःशुल्क औषधियों का वितरण भी होगा।

       सांवेर में इस शिविर का शुभारंभ जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 5 फरवरी को सुबह 9.30 बजे करेंगे। इसी तरह वे इंदौर ग्रामीण हाट बाजार में इस शिविर का शुभारंभ 11 बजे करेंगे। महू में शिविर का शुभारंभ सुबह साढ़े 9 बजे संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर करेंगी। देपालपुर में शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक श्री मनोज पटेल द्वारा किया जायेगा।

            ज़िला आयुष अधिकारी डॉ हंसा बारियाँ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की ब्लॉक नोडल अधिकारी का दायित्व डॉ सोनम तिवारीडॉ ज्योति वर्माडॉ घनश्याम डाबरडॉ अंकिता जैन को दिया गया हे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ