एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर रविवार को इंदौर आई। दरअसल वे अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के लिए इंदौर आई है। रविवार को वह एक शॉपिंग मॉल में गई जहां उन्हें देख प्रशंसकों उन्हें घेर लिया। उन्होंने वहां माइक लेकर अपने प्रशंसकों को संबोधित किया और फिल्म की जानकारी दी। इस पर उनके प्रशंसक झूम उठे। यहां से वह होटल के लिए रवाना हो गई।
फोनिक्स सिटाडेल में नए मल्टीप्लेक्स की लॉचिंग के साथ वहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करेगी। इसके बाद वे एक कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में जाएंगी। श्रद्धा कपूर इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों ही रिलीज हुआ है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।
0 टिप्पणियाँ