सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत ट्रैफिक पार्क में 200 स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। तीन दिन में 600 बच्चे पार्क का भ्रमण करेंगे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात प्रबंधन महानगर इंदौर महेश चंद जैन के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा इंडोर एवं आउटडोर जागरूकता कैंपेन भी चलाया जा रहा है। शुक्रवार को 200 स्कूली बच्चों को यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पार्क रेसीडेंसी एरिया का भ्रमण करवाया गया। यातायात के आधारभूत नियमों की जानकारी के साथ छात्र-छात्राओं, शिक्षक और बस चालकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूल/कॉलेज बसों के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश बताए गए।
0 टिप्पणियाँ