इंदौर। प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर को यातायात व्यवस्था में नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों C-21 मॉल, मल्हार मॉल, एल.आई.जी. चौराहा एवं पलासिया चौराहे पर नुक्कड़ नाटक, रैली एवं सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में “जनआक्रोश” समूह के प्रेसीडेंट तरुण मिश्रा ने सभीछात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने तथा दूसरों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलवाईI इस अवसर पर प्रेस्टीज पब्लिक स्कुल के डायरेक्टर डॉ. प्रकाश चौधरी जी ने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए यातायात नियमों का अनुपालन करने के साथ साथ दूसरों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया जिससे कि इंदौर स्वच्छता के साथ साथ यातायात के क्षेत्र में भी देश का नंबर एक शहर बने।
0 टिप्पणियाँ