समुदाय की भागीदारी यथा भारतीय नागरिक, एन.आर.आई., भारत में पंजीबद्ध गैर सरकारी संगठन आदि शिक्षा की गुणवत्ता के लिये अब शासकीय शालाओं को विभिन्न सेवायें तथा वस्तुयें प्रदान कर सकेंगे*
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा "विद्यांजली" पोर्टल का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से स्कूल शिक्षा प्रणाली में समुदाय की भागीदारी यथा भारतीय नागरिक, एन.आर.आई., भारत में पंजीबद्ध गैर सरकारी संगठन आदि शिक्षा की गुणवत्ता के लिये शासकीय शालाओं को विभिन्न सेवायें तथा वस्तुयें प्रदान कर सकते हैं।
इसी क्रम में भारत सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा विगत 02 फरवरी 2023 को जिला स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का वर्चुअल उन्मुखीकरण किया गया था। विद्यांजलि के लिये जिले में अनेक कार्यवाही की जाना है। समस्त बीआरसीसीएस और ब्लाक एमआईएस कोऑर्डिनेटर की बैठक करके अथवा विडियो कॉन्फ्रेसिंग (वीसी) द्वारा विद्यांजलि पोर्टल का उन्मुखीकरण करना है। विद्यांजलि पोर्टल से संबंधित विडियो लिंक स्कूल को ऑन बोर्ड करना https://www.youtube.com/watch?
जिला परियोजना समन्वयक विद्यांजली पोर्टल की सतत् समीक्षा कर जिले के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के लिये हर संभव प्रयास करें।
क्रमांक 411/868/महिपाल
*पेसा एक्ट की संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एक मार्च को*
इंदौर 27 फ़रवरी 2023
पेसा एक्ट के संबंध में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एक मार्च को किया गया है। कार्यशाला संभागायुक्त कार्यालय इंदौर में दोपहर 12 बजे से होगी।
0 टिप्पणियाँ