- इस बार सूखा और पानी वाला रंग मिसाइल से तिरंगा निकले, इसे लेकर तैयारियां की जा रही
रंगपंचमी पर रविवार को निकलने वाली गेर को लेकर आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। टोरी कॉर्नर रंगपंचमी महोत्सव समिति, संगम कॉर्नर, मॉरल क्लब, रसिया कॉर्नर से जुड़े गेर आयोजकों ने गुलाल-रंग की मिसाइलों को निकालकर ट्रायल कर लिया है।
इस बार सूखा और पानी वाला रंग मिसाइल से तिरंगा निकले, इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। 100 फीट दूरी तक रंगों की बौछारें लोगों पर की जाएगी। सुबह 10 बजे से गेर मल्हारगंज, टोरी कॉर्नर और आसपास से निकलेंगी। यह राजबाड़ा जाएंगी। वहीं, हिंद रक्षक संगठन की फाग यात्रा नृसिंह बाजार से निकलेगी। इसमें तिरुपति बालाजी के मंदिर की प्रतिकृति में राधा-कृष्ण विराजेंगे।
- 3.5 किमी लंबा गेर मार्ग
- 2-2 टैंकर पानी के हर गेर में होंगे
- 5-5 गुलाल की गाड़ियां चलेंगी
- 20 से ज्यादा ई-रिक्शा रसिया कॉर्नर गेर में
गेर पहले निकले, हमने रूट भी छोटा कर दिया
संगम कॉर्नर की गेर को लेकर आयोजकों ने कहा इस बार उसे फाग यात्रा से पहले निकाला जाए। कमलेश खंडेलवाल ने कहा हमने इसको लेकर प्रशासन से बात की। रूट भी छोटा कर दिया। अब यात्रा कैलाश मार्ग से शुरू होकर मल्हारगंज, टोरी कॉर्नर होते हुए राजबाड़ा जाएगी। इसे हम मल्हारगंज की गलियों में नहीं घुमाएंगे। गेर को रोककर फाग यात्रा निकाली जाती है, हमारा कहना है कि गेर को एकसाथ निकाला जाए। वहीं, प्रशासन का कहना है कि हर बार की तरह ही क्रम रहेगा। इसमें बदलाव नहीं होगा। इसको लेकर खंडेलवाल ने विरोध भी जताया।
राधा-कृष्ण की आरती के बाद निकलेगी यात्रा
हिंद रक्षक संगठन की फाग यात्रा में तिरुपति बालाजी के मंदिर की प्रतिकृति में राधा-कृष्ण विराजेंगे। यात्रा में सबसे आगे भगवा ध्वज वाहिनी भी रहेगी। फाग यात्रा में अबीर, गुलाल व टेसू के फूलों का प्रयोग किया जाएगा। संरक्षक मालिनी गौड़ और राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने बताया यात्रा नृसिंह बाजार स्थित बद्रीनारायण मंदिर से निकलेगी। यात्रा में हजारों मातृशक्ति भी शामिल होगी। व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम होगी।
0 टिप्पणियाँ