अस्पतालों में सर्दी-जुकाम, वायरल के पीड़ितों की संख्या 10 से 15 फीसदी तक बढ़ गई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों की ओपीडी में सुबह से बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। एमवायएच, हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक, जिला अस्पताल, पीसी सेठी, एमटीएच सहित अन्य अस्पतालों में यही हालात हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के डॉ. अशोक ठाकुर कहते हैं कि इन दिनों इनफ्लूएंजा के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ओपीडी में ही करीब 10 से 15 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं।
सर्दी-जुकाम व वायरल के मरीज की संख्या ज्यादा है। अधिकतर में सामान्य लक्षण हैं। गंभीर स्थिति वाले मरीज नहीं आए हैं। इस बार यह जरूर देखने में आया है कि बुखार जाने के बाद भी लंबे समय तक खांसी की समस्या लोगों में बनी हुई है। फिर भी जिन्हें बुखार, खांसी है, वे लापरवाही न बरतें। तत्काल डॉक्टर से उपचार कराएं।
0 टिप्पणियाँ