- एयरपोर्ट से मेट्रो की कनेक्टिविटी पर खर्च होंगे 300 करोड़ रुपए
गांधी नगर से रोबोट चौराहे तक 17.5 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच तय हुआ है कि मेट्रो और एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए एयरपोर्ट से महज 200 मीटर दूरी पर मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा। इस पर 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एयरपोर्ट के आगमन और निर्गम गेट के बीच यह अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा। एक से डेढ़ साल में यह तैयार हो जाएगा।
बुधवार को सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में एयरपोर्ट प्रबंधन और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच सहमति बनी। दरअसल, सुरक्षा नियमों के चलते एयरपोर्ट के आसपास निर्माण की अनुमति नहीं मिल पा रही थी। अब जल्द ही एयरपोर्ट के पास मेट्रो स्टेशन का काम शुरू होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन से एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग तक सब-वे (ट्रैवलेटर) भी बनाया जाएगा। लगेज के साथ यात्रियों को एयरपोर्ट आने व एयरपोर्ट से जाने में आसानी होगी। सांसद के साथ बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रविन्द्रन, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर एसके शर्मा, महाप्रबंधक अजय कुमार, अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी व जनरल कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट, इंजीनियर उपस्थित थे।
- 5.9 किमी का है सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर, इस हिस्से में 4 स्टेशन बनेंगे
- 17.5 किमी कॉरिडोर पर काम चल रहा है पहले चरण में
- 1-1 किमी पर होंगे स्टेशन, यात्री 1 मिनट में पहुंचेंगे एक से दूसरे स्टेशन
- 03 कोच चलेंगे ट्रायल रन के दौरान
एमजी रोड पर रूट कैसा होगा, अब तक स्पष्ट नहीं
रिंग रोड पर रोबोट चौराहा के बाद एमजी रोड पर पलासिया, राजबाड़ा होते हुए एयरपोर्ट जाने वाला रूट अंडरग्राउंड रहेगा या एलिवेटेड, इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। इसे लेकर व्यापारियों ने कई बार आंदोलन भी किए हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर बनने वाला स्टेशन पहला अंडरग्राउंड स्टेशन होगा।
0 टिप्पणियाँ