महू में पदस्थ टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया के इकलौते बेटे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। घटना पलासिया थाना क्षेत्र के नवरतन बाग स्थित घर की है। पलासिया टीआई संजय सिंह बैस ने बताया कि महू कोतवाली में पदस्थ टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया के बेटे हर्ष (27) सुबह 9 बजे उठकर पढ़ रहा था तभी खांसी आई और वह गश खाकर गिर पड़े। उस वक्त टीआई महू के लिए रवाना हो चुके थे। परिजन ने उन्हें घटना बताई तो बीच रास्ते से वापस लौटे। जब तक परिजन उन्हें गोकुलदास हॉस्पिटल ले जा चुके थे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत के बाद निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकोलीगल केस मानकर पोस्टमॉर्टम की सलाह दी।
बदली जीवनशैली व खानपान की आदतें मुख्य वजह, दर्द को मामूली न समझें
"हार्ट अटैक के मामले में कई फैक्टर्स देखे जाते हैं मसलन वंशानुगत, बीपी, डायबिटीज, स्मोकिंग, कॉलेस्ट्रॉल। आमतौर पर 35 से 40 साल के बाद इस तरह के केसों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन इन दिनों कम उम्र के लोगों में कार्डियक अरेस्ट के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। इसकी मुख्य वजह बदली जीवनशैली व खानपान की आदतें हैं। फास्ट फूड का चलन बढ़ गया है। कई बार बीमारी पहले से इशारा देती है लेकिन हम उसे समझ नहीं पाते। किसी भी तरह के दर्द को मामूली लक्षण समझने की गलती करते हैं।"
0 टिप्पणियाँ