Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में बजरबट्‌टू सम्मेलन :चाचा चौधरी के रुप में सामने आए विजयवर्गीय; जिराती बने 'साबू'

इंदौर में शनिवार को हिन्द मालवा अ.भा बजरबट्‌टू सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। शनिवार रात को सम्मेलन के पूर्व सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खजूरी बाजार से भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई। लोगों को इंतजार था कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय इस बार किस रूप में नजर आएंगे। चाचा चौधरी बनकर आए विजयवर्गीय का लुक देख दर्शक खासे रोमांचित हुए। वहीं भाजपा नेता जीतू जिराती 'साबू' के रूप में सबके सामने आए।

चाचा चौधरी के रूप में सामने आए कैलाश विजयवर्गीय।
चाचा चौधरी के रूप में सामने आए कैलाश विजयवर्गीय।

नए रूप के बारे में ये बोले विजयवर्गीय

अपने चाचा चौधरी वाले लुक के बारे में विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बार मैं ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग के किरदार में हूं। जिसके पास अनुभव का पूंजी है। ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने के लिए आज मैं चाचा चौधरी का किरदार निभा रहा हूं। मेरे साथ 'साबू' के रूप में जीतू जिराती भी हैं। शहर के लोग गांव वालों को कम करके आंकते हैं। उनको लगता है कि ये तू मूर्ख हैं, येड़े हैं। वास्तव में गांवों में ही सबसे ज्यादा टेलेंट है। भारतीय क्रिकेट टीम को आप देखें तो आधे से ज्यादा नौजवान ग्रामीण क्षेत्र से ही हैं। मैं और जीतू भाई ये जो किरदार अदा कर रहे हैं, वो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए ही कर रहे हैं। आज भले ही हम कम्प्यूटर युग में हैं, लेकिन हमारे पास बुजुर्गों वाला अनुभव नहीं है।

जीतू जिराती साबू के रूप में सामने आए।
जीतू जिराती साबू के रूप में सामने आए।

हमेशा की तरह विजयवर्गीय के मेकअप के लिए डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लगा। किसी को भी पता नहीं चल पा रहा कि वे इस बार किस रूप में होंगे। बाहर लोग अलग-अलग रूप को लेकर कयास लगा रहे थे लेकिन जैसे ही बाहर आए तो उन्हें देखने लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसके साथ ही ढोल-ढमाकों-डीजे के साथ शोभायात्रा मल्हारगंज के लिए रवाना हुई। इस दौरान रास्ते भर में लगे मंचों से उनका स्वागत किया जा रहा था। जबकि विजयवर्गीय अभिवादन स्वीकार कर वाहन में खड़े होकर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान शोभा यात्रा में आतिशबाजी शुरू हो गई।

शोभा यात्रा में फाग उत्सव खेलते कलाकार, मथुरा की प्रसिद्ध लट्ठ मार होली का भव्य प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। इसमें ‘स्वस्थ्य शरीर स्वस्थ्य मन’ का संदेश देते हुए शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करते हुए शरीर साधक विशेष रथ पर सवार थे।। नासिक के प्रसिद्ध ढोल के 80 कलाकार प्रदर्शन कर रहे थे। इसके अलावा झाबुआ के आदिवासी कलाकार, राजस्थानी नृत्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में 11 बैंड, ऊंट, घोड़े, राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल थी। समापन छोटा गणपति मंदिर, मल्हारगंज थाने के सामने होगा। इसके बाद अनुकरणीय कार्यों में योगदान के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया जाएगा।

बजरबट्टू‌टू हास्य कवि सम्मेलन

शोभा यात्रा के समापन के बाद अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। जिसमें राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, डॉ. विष्णु सक्सेना, अलीगढ़, जॉनी बैरागी राजोद, दिनेश देशी घी बेरछा, योगिता चौहान इटावा,दीपक पारिक भीलवाड़ा, अर्जुन अल्हड़ कोटा एवं सुक्रवार शशिकांत ‘शशि' शामिल ने कविता पाठ कर सभी को गुदगुदाया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी, सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय आदि भी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ