Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सामाजिक और सेवा क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान

 इंदौर:वुमन इम्प्रेसारियो ने लॉ कोलोकी के सहयोग से सयाजी होटलइंदौर (म.प्र.) में वुमन एमिनेंस अवार्ड्स का आयोजन किया । कार्यक्रम के दौरान अपने सामाजिक और सेवा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया । 

      "डॉ. प्रिया सिपाहासंस्थापक निदेशक महिला इम्प्रेसारियो और लॉ कोलोकी ने कहा कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित करना और उनका जश्न मनाना हैजिन्होंने न केवल विविध क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान दिया है बल्कि दूसरों को अपनी क्षमता का एहसास कराने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित  किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. राजेश लाल मेहरा और श्रीमती रेखा पंडितश्री आदित्य चौकसीश्रीमती वी अनुराधा सिंह और श्रीमती चरनजीत कौर हुरा आदि थे । इस आयोजन के दौरान सार्वजनिक सेवाकानूनफैशन उद्योगखेल उद्योगसामाजिक सेवाओंशिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्रमनोरंजन उद्योग और अन्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ