Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईटीआई में महिला प्रशिक्षणार्थियों की विशेष बैच प्रारंभ

इंदौर:शासकीय संभागीय आईटीआई नंदा नगर इंदौर एवं सैमसंग टेक्निकल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आईटीआई इंदौर की महिला प्रशिक्षणार्थियों की विशेष बैच प्रारंभ की गई। महिलाओं को Instlation and Repairing of Home Appliances की 10 दिवसीय ट्रेनिंग सैमसंग कंपनी के ट्रेनर द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर प्राचार्य आईटीआई इंदौर श्री एस के कोरी, उप प्राचार्य श्री जी.एस. साजापुरकर, सैमसंग के ट्रेनर श्री अभिजीत जाधव एवं आईटीआई इंदौर के प्रशिक्षण अधिकारी श्री रवि शाक्यवार, श्री सतीश पालसुश्री कल्पना बंसीवालसुश्री अंकिता त्रिपाठी, श्री राजेश डावर, श्री धर्मेंद्र शामसे सहित आईटीआई का अन्य स्टाफ मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ