इंदौर :बैंक आफ बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ( बडौदा आरसेटी )ग्राम भैंसलाय, इंदौर में एक 1 माह से चल रहे निशुल्क आवासीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 01.03.2023 को संपन्न हुआ l
प्रशिक्षण के दौरान इंदौर जिले के विभिन्न गांव से आए महिलाओं को ब्यूटी पार्लर कार्य सिखाया गया l जिसमें प्रमुख रुप से विभिन्न प्रकार के फेशियल जिसमें क्रीम से ,फिर फलों से ,गुलाब जल से फेशियल कराया गया l आइब्रो बनाना मेनीक्योर ,पेडीक्योर, हेड मसाज, बॉडी मसाज ,ब्लीच, ब्राइडल मेकअप, मेहंदी बनाना ,बालों में मेहंदी लगाना ,कलर करना ,बालों में विभिन्न प्रकार की चोटी बनाना ,दुल्हन का मेकअप, विभिन्न प्रकार की साड़ियां पहनना सिखाया गया तथा आर्थिक विकास हेतु बैंकिंग की जानकारी दी गई lव्यापार करने की जानकारी दी गई lशासकीय योजनाएं एवं बीमा योजनाएं तथा परियोजना रिपोर्ट बनाना सिखाया गया lकिसी भी दुकान को शुरू करने में लगने वाले दस्तावेजों की समस्त जानकारी दीl कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक ओमप्रकाश मंशारामानी द्वारा ब्यूटी पार्लर व्यवसाय करके सपनों को साकार करने की सीख दी गई l तथा महिला सशक्तिकरण पर सर ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों से आजीविका मिशन से जयंती मैडम डीएम स्किल ने भी महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए अपने सुझाव दिए l परीक्षा लेने हेतु नेसर द्वारा भेजे गए असेसर श्री कमलेश जैन तथा श्रीमती खुशबू मैडम ने परीक्षा ली जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए l इस अवसर पर संस्था से संकाय रूपा कौशल तथा अपूर्व जैन, मीनाक्षी वर्मा , कार्यालय सहायक निशा वर्मा उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ