Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की चिंता:युवाओं को नशे से दूर करने के लिए जोड़ेंगे अध्यात्म से

 

इंदौर में युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चिंता जताई है। वे युवाओं को नशे से दूर करने के लिए एक प्लान तैयार कर रहे है। वे किसी चीज का विरोध नहीं करेंगे, लेकिन वे ऐसा प्लान तैयार करने वाले है, जिससे युवा खुद ही इससे दूर हो जाए। हालांकि इस प्लान पर कॉन्क्रीट काम नहीं हुआ है, लेकिन वे आगामी दिनों में इसे मूर्त रूप देंगे।

चलिए जानते है इस प्लान के बारे में…

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने ये मुद्दा एक प्रोग्राम के विषय में चर्चा के दौरान उठाया। उन्होंने इंदौर में युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर चिंता जाहिर की है। प्लान को लेकर उन्होंने कहा कि युवाओं को हनुमान चालीसा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मंदिरों में हनुमान चालीसा क्लब बनाने का प्लान है। वे एक बड़े ग्रुप के साथ बैठे थे, उन्होंने वहां भी इस विषय पर चर्चा की तो उन्हें भी ये सुझाव काफी पसंद आया। ये बात निकलकर आई कि हमें शहर के युवाओं को नशे से बचाना है तो कुछ सकारात्मक पहल करना होगी। सिर्फ विरोध करने की जगह उससे बड़ी एनर्जी युवाओं को देना होगी।

हमारा नशा नहीं उतरता है - विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने उदाहरण के तौर पर कहा कि जितना बड़ा नशा हम लोग करते है उतना कोई नहीं करता। हमारा नशा उतरता ही नहीं है। ये नशा भक्ति का है, काम का है, देश सेवा का है। ये ऐसा नशा है कि एक बार चढ़ जाता है तो उतरता ही नहीं है। हम सकारात्मक काम करना चाहते है। हम विरोध में काम नहीं करना चाहते है। लोगों को ऐसा नहीं लगे की ये दकियानूसी है। हम उन्हें भक्ति से जोड़ना चाहते है।

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ की बैठक

उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमने इंदौर के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ एक बैठक की है। हमने उनसे कहा कि आने वाले समय में आप नशे के खिलाफ नहीं पर हनुमान जी से लोग जुड़े ऐसे कुछ मीम्स बनाए, ऐसे कुछ काम करे की लोग हनुमान जी से जुड़े। आने वाले समय में मैं खुद भी इस पर लंबा काम करने वाला हूं। युवाओं के साथ महिला समितियों से भी सुझाव लेते रहेंगे। क्यों कि ये समस्या शहर में एक चिंता का विषय बनती जा रही है।

हनुमान चालीसा की चौपाई में हर सवाल का जवाब

नाइट कल्चर पर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा सबका जवाब है। आप हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई पढ़िए आपको लगेगा कि हर सवाल का जवाब उसमें है। सकारात्मक रूप से लोगों को, समाज को जोड़ेंगे तो ये बुराई खत्म हो जाएगी।

अखाड़े जीवित करने का निगम में प्रावधान

व्यायामशाला को लेकर पूछे एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अखाड़े को फिर जीवित करने के लिए मेयर ने निगम के बजट में प्रावधान किया है। 6 व्यायामशाला के जीर्णोद्धार का भी टैंडर होने वाला है। इंदौर में व्यायामशाला, कुश्ती, कबड्‌डी जैसे देसी खेल को भी बढ़ावा देंगे। सस्ते खेल बहुत अच्छे होते है।

इंदौर में भी बढ़ रहे सुसाइड केस

कोटा के बाद इंदौर में बढ़ रहे सुसाइड केस को लेकर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मैदान में खेलते है वह 99% सुसाइड नहीं करता है। क्योंकि वह रोज हारता है, रोज जीतता है। तो उसे हारने और जीतने की आदत हो जाती है। इसलिए वह कभी निराश नहीं होता है। जो लोग एसी में बैठकर कम्प्यूटर पर खेलते रहते है वे बहुत जल्दी नर्वस हो जाते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ