भाजपा ने मप्र विधानसभा चुनाव की तैयारी का रविवार से श्रीगणेश कर दिया। प्रदेश भाजपा कार्यालय के नए भवन का भूमिपूजन करने भोपाल आए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनभर में कई बार पार्टी नेताओं के साथ चुनावी चर्चा की। शाम को हुई कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के कामकाज पर सवाल भी खड़े किए। ढाई घंटे चली इस बैठक में कि ये सलाहकार समिति नहीं, बल्कि एग्जीक्यूट करने वाली कमेटी है, यहां लेकिन टीम वर्क का पूरी तरह अभाव सामने आ रहा है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव का समय नजदीक है। टीम साथ काम करेगी तो ज्यादा बेहतर होगा।
नड्डा जब ये बोल रहे थे, तब उनके अगल-बगल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और पास ही राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी थे। नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव का ‘ब्लू प्रिंट’ होना चाहिए। उसे जल्द बनाओ। कोर कमेटी की बैठक भी मप्र के लोग एक से डेढ़ माह में कर रहे हैं, जबकि ये हर 15 दिन में होनी चाहिए। आगे से ऐसा न हो।
एक बैठक हो तो 15 दिन बाद की दूसरी तारीख उसी बैठक में तय होनी चाहिए।
पार्टी दफ्तर में चली बैठक में नड्डा के सामने संगठन की ओर से कामकाज का ब्यौरा भी रखा गया। साथ ही बताया गया कि अब लगातार कोर कमेटी बैठ रही है। नड्डा ने भाजपा सरकार के कामकाज पर तंज भी कसा और कहा कि तंत्र पर विकास कम किया जाए। कार्यकर्ता पर विश्वास करना ज्यादा ठीक है। बूथ को और मजबूत करना है। मप्र में 200 पार का लक्ष्य है। इसलिए 51% वोट शेयर पर काम करें। बैठक के बाद सभी ने डिनर के दौरान अनौपचारिक बात भी की। इसके बाद नड्डा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा से मिलने उनके निवास पर गए। फिर भोपाल से रवाना हो गए।
मंच पर वीडी का गला बैठा तो सीएम भी बोल पड़े- मेरा भी गला बैठा; इस पर नड्डा की नसीहत- ये गला बैठाने का समय नहीं
पार्टी के नए दफ्तर का भूमिपूजन करने के बाद बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में भी नड्डा ने बड़े नेताओं को इशारों-इशारों में नसीहत दे डाली। दरअसल, जब सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बोलना शुरू किया तो उनके गले में खराश हुई और आवाज बैठने लगी। इस पर शर्मा बोले- तीन दिन से सभाएं लेने के कारण ऐसा हुआ। फिर सीएम शिवराज शर्मा को पानी पिलाने के बाद बोले- मेरा भी गला बैठा हुआ है। इस पर नड्डा ने अपना भाषण शुरू करने से पहले कहा कि यह समय गला बैठाने का नहीं है, विरोधियों की हालत खराब करने का है।
शिवराज ने पूछा- नाराज तो नहीं हो
शिवराज ने मंच से अचानक भाजपा कार्यकर्ताओं से पूछ लिया कि आप मुझसे नाराज तो नहीं हैं, अगर नाराज हो तो मुझे बता देना। इससे पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को ईश्वर का अवतार बताया। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को बेईमान कमलनाथ बुलाया। कहा- 15 महीने की सरकार में उन्होंने केंद्र की योजनाओं को मप्र में लागू नहीं होने दिया। शिवराज ने कहा कि भाजपा की महिला कार्यकर्ता एक अप्रैल को अहाता बंद दिवस मनाएंगी और जुलूस निकालकर नशाबंदी का संदेश देंगी।
नड्डा बोले- राहुल का अहंकार बड़ा, समझदारी छोटी
इस दौरान नड्डा ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उनका अहंकार बड़ा और समझदारी छोटी हो गई है। ओबीसी की अति पिछड़ी जाति को पहले चोर कहा, फिर माफी भी नहीं मांगी। कानून के सामने माफी मांग लेते तो ऐसे हालात ही नहीं बनते। कांग्रेस के सत्याग्रह पर नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत के सम्मान और स्वराज के लिए सत्याग्रह किया था, लेकिन आज की कांग्रेस अहंकार के लिए सत्याग्रह कर रही है। कोर्ट बार-बार राहुल गांधी से कहता रहा कि माफी मांगो लेकिन उनका अहंकार कम नहीं हुआ, आखिरकार रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। कांग्रेस का मतलब है कि करप्शन, कमीशन, डिवीजन, भाईभतीजावाद और परिवारवाद है। जबकि भाजपा का मतलब है कि मिशन, समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण और रिपोर्टकार्ड है।
0 टिप्पणियाँ