- रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि इस सेक्शन में सबसे बड़ी चुनौती महू के आगे घाट सेक्शन की
महू-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन को रेलवे अब आने वाले समय में पातालपानी-कालाकुंड के बीच थोड़े से हिस्से में चलाएगा। रेलवे ने इस ट्रेन के आठ कोच, चार लोको और ओंकारेश्वर-महू ट्रेन के चार अन्य कोच को पातालपानी शिफ्ट कर दिया है। अब इस ट्रेन के लिए मेंटेनेंस की यह व्यवस्थाएं यहीं जुटाई जाएंगी। हेरिटेज ट्रेन कब से शुरू होगी, यह तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि मानसून सीजन से रेलवे ट्रेन का संचालन शुरू कर देगा।
दरअसल, महू यार्ड को रेलवे अब खाली कर रहा है । यहां से मीटरेज की पटरियां भी आने वाले समय में हटाई जाएंगी और ब्रॉडगेज की पटरियां बिछेंगी। रेलवे इस सेक्शन को पूरी तरह से ब्रॉडगेज के लिए तैयार कर रहा है। रेलवे का सारा फोकस अब महू-सनावद के बीच गेज कन्वर्जन का है, तैयारियां भी इसी हिसाब से चल रही हैं।
पातालपानी से यात्री कैसे मिलेंगे, ये बड़ा सवाल
रेलवे ने कोच तो शिफ्ट कर दिए हैं, लेकिन पातालपानी से यात्री कैसे मिलेंगे, वहां तक लोग कैसे पहुंचेंगे, यह बड़ा सवाल है। ट्रेन का संचालन शुरू भी हो जाएगा तो यह बहुत छोटे सेक्शन में होगा। हालांकि इसे लेकर रेलवे अधिकारी फिलहाल कुछ भी नहीं कह रहे हैं।
महू में की थी खास प्लानिंग
महू में रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन के लिए खास प्लानिंग की थी। प्लेटफॉर्म तैयार किया था। उसे पूरी तरह से संवारा था। रेलवे ने इसके लिए राशि भी खर्च की थी। हालांकि अब रेलवे इस प्लेटफॉर्म को गेज कन्वर्जन में बदलेगा। जब ट्रेन शुरू हुई थी, तब रेलवे ने काफी तैयारी की थी। रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि इस सेक्शन में सबसे बड़ी चुनौती महू के आगे घाट सेक्शन की है।
- 02 विस्टाडोम कोच
- 08 अन्य कोच
- 04 लोको किए शिफ्ट
0 टिप्पणियाँ