Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ठगी की वारदात:वाहनों को स्क्रैप में खरीदने का टेंडर दिखा 1.50 करोड़ ठगे, 15 साल से उनके सोहराब अंसारी से व्यापारिक संबंध

  • दिनेश माहेश्वरी ने बताया उनका ए.एम.ट्रेडर्स नाम से स्क्रैप का व्यापार

मिलेट्री के वाहनों का सौदा करने के नाम पर इंदौर के एक स्क्रैप कारोबारी से डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एसीपी जूनी इंदौर दिशेष अग्रवाल ने बताया कि ठगी दिनेश माहेश्वरी निवासी मैकेनिक नगर के साथ हुई। इनकी रिपोर्ट पर खुर्शीद पिता अब्दुल हनीफ अंसारी, मुनज्जा अंसारी और अब्दुल सोहराब अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी सोहराब मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। दिनेश माहेश्वरी ने बताया उनका ए.एम.ट्रेडर्स नाम से स्क्रैप का व्यापार है।

15 साल से उनके सोहराब अंसारी से व्यापारिक संबंध हैं। ऑफिस आए सोहराब ने बताया खुर्शीद अंसारी उसका भतीजा है। इसकी फ्लोरेस्ट फूड प्रोडक्ट प्रा.लि. नाम से फर्म है। ये झांसी कैंट में टेंडर लेने का काम करता है। वह बोला कि आर्मी कैंट झांसी से 185 वाहनों का टेंडर उसे मिला है, जिसमें वाहनों के स्क्रैप का क्रय-विक्रय उसे करना है। इसमें करीब 100 ट्रक, 50 जिप्सी और 35 पुरानी बाइक नीलामी की हैं। झांसी की एक बटालियन के और मेजर आर.एस. कपूर की सील लगे कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाए। फिर भतीजे की फर्म के साथ पार्टनशिप का बोलकर 10 लाख रुपए एडवांस ले लिए। बाद में फर्जी टेंडर पर 185 वाहनों के स्क्रेप का काम करने का बोलकर अलग-अलग कुल 1 करोड़ 50 लाख रुपए ले गया। बाद में पता चला सब फर्जीवाड़ा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ