Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019:एडमिट कार्ड 10 से मिलेंगे, 15 से 20 अप्रैल तक 10 शहराें में होगी

  • अगले माह रिजल्ट भी देने की तैयारी, उसके बाद इंटरव्यू का शेड्यूल जारी हाेगा

एमपी पीएससी की राज्य सेवा-2019 की स्पेशल मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 अप्रैल काे जारी हाेंगे। छात्र ऑनलाइन डाउनलाेड कर सकेंगे। परीक्षा की तैयारी भी शुरू हाे गई है। दस शहराें में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनकी सूची भी जारी हाेने वाली है। इस स्पेशल परीक्षा में कुल 2700 अभ्यर्थी शामिल हाेंगे।

परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू हाेगी और 20 तक चलेंगी। लंबे इंतजार के बाद हाे रही इस परीक्षा के लिए इंदाैर, भाेपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बड़वानी, रतलाम, शहडाेल, छिंदवाड़ा, सतना में सेंटर बनाए जा रहे हैं। पीएससी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. रवींद्र पंचभाई का कहना है कि 10 काे एडमिट कार्ड जारी हाेंगे। 10 शहराें में परीक्षा हाेगी। पूरी तैयारी कर ली गई है।

जुलाई-अगस्त में हो सकते हैं इंटरव्यू

यह परीक्षा कई मायनाें में बहुत अहम है, क्याेंकि इस परीक्षा के खत्म हाेने के बाद 30 मई तक रिजल्ट जारी हाेने की उम्मीद है। इसके बाद इंटरव्यू के लिए प्रक्रिया शुरू हाेगी। संभावना है कि इसी साल जुलाई-अगस्त में इंटरव्यू भी शुरू हाे सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पीएससी प्रशासन रिजल्ट जारी हाेने के बाद लेगा।

फ्लैशबैक... चार साल से अटकी है पीएससी की यह परीक्षा

राज्य सेवा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 काे हुई थी। मुख्य परीक्षा 2021 में 21 से 26 मार्च के बीच हो पाई। इसका रिजल्ट 1 जनवरी 2022 को आया था। फिर 1918 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए चयनित किए गए। पिछले साल मार्च में उनके इंटरव्यू भी प्रस्तावित थे, लेकिन अन्य अभ्यर्थियाें की याचिका पर सुनवाई के बाद काेर्ट ने इस पर राेक लगा दी थी। फिर काेर्ट ने निर्णय दिया था कि प्री परीक्षा का रिजल्ट दाेबारा जारी कर मुख्य परीक्षा भी दाेबारा आयाेजित की जाए। काेर्ट के निर्णय के बाद अब पीएससी करीब 2700 अभ्यर्थियाें के लिए मुख्य परीक्षा आयाेजित कर रहा है। ये वे अभ्यर्थी हैं जाे 2019 की प्री-परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ