- लाड़ली बहना योजना 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए शुरू की गई
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 साल के बाद उनके विवाह तक एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो।
लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली बहना योजना 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए शुरू की गई है। उद्देश्य यह है कि 21 वर्ष के बाद लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रु. प्रतिमाह दिए जाएं, ताकि आर्थिक दिक्कत न आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ