Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना संक्रमण:24 घंटे में 10 नए मरीज सामने आए; अधिकांश मरीज घर पर ही सामान्य उपचार के बाद ठीक हो रहे

  • कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन किसी में भी गंभीर संक्रमण नहीं

पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को एक दिन में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। 162 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, उनमें से 152 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या फिलहाल 44 है। मंगलवार को 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन किसी में भी गंभीर संक्रमण नहीं है।

अधिकांश मरीज घर पर ही सामान्य उपचार के बाद ठीक हो रहे हैं। उम्रदराज लोगों को जरूर एहतियात के लिए अस्पताल में दाखिल किया जा रहा है। यदि पिछले तीन साल में कोरोना संक्रमण से मौतों के अधिकृत आंकड़े की बात करें तो 1470 लोगों की जान जा चुकी है। डॉक्टरों का कहना है सर्दी-खांसी होने पर तत्काल अस्पताल में दिखाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ