Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगर पालिका के वार्षिक बजट की बैठक:पीथमपुर में सीसी रोड, ड्रेनेज, डामरीकरण सहित 3.85 करोड़ के काम होंगे

पीथमपुर नगर पालिका के वार्षिक बजट की बैठक का आयोजन शुक्रवार हुआ। भाजपा पार्षदों के विरोध के चलते जलकर, सेमती कर, संपत्ति कर आदि नहीं बढ़ाए। परिषद के सामने 202 प्रस्ताव रखे थे, जिन्हें सर्व सम्मति से पारित किया गया। इससे पीथमपुर के विकास को गति मिलेंगी।

परिषद की बैठक के पूर्व समस्त पार्षदों का हार फूल की माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। कांग्रेस की परिषद बनने के पश्चात यह पहली परिषद की बैठक आयोजित की गई है। इसमें 300 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्यों को परिषद में रखा गया था। इसमें किसी भी प्रकार के करो में वृद्धि नहीं की गई। बाकी प्रस्तावों को सभी उपस्थित पार्षदों की सहमति से सारे प्रस्तावों को मंजूर कर दिया गया। इसमें मुख्यरूप से सीसी रोड, ड्रेनेज, डामरीकरण, गार्डन का सौंदीरीकरण, नाली, पुलिया, स्कूल भवन निर्माण आदि कार्यों को मंजूर किया गया।

तीन एंबुलेंस खरीदेंगे

पार्षद बालाराम मीणा ने पानी की समस्या का मुद्दा परिषद में प्रमुखता से उठाया। सीएमओ मधु सक्सेना ने जल्द हल करने की बात कही। वार्ड 9 के पार्षद संजय वैष्णव की अनुपस्थिति चर्च में रही। वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्षद अशोक पटेल ने बताया कि ओद्योगिक नगर के तीनो सेक्टरों के लिए तीन एंबुलेंस व तीन शव वाहन खरीदी जाएंगी। जिससे मजदूरों को जरूरत के समय काम आएगी। परिषद की बैठक संपन्न होने के बाद पीथमपुर के विकास को मिलेगी गति।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ