- सड़क सुरक्षा के संबंध में सुझाव देने और सुझावों पर अमल के लिए चार उपसमितियां गठित की जाएंगी
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। अब इंदौर का रोड सेफ्टी प्लान बनाया जाएगा। रोड सेफ्टी फंड भी स्थापित किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के संबंध में सुझाव देने और सुझावों पर अमल के लिए चार उपसमितियां गठित की जाएंगी।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में बैठक में निगमायुक्त हर्षिका सिंह, डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा मौजूद थे। कलेक्टर ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अब नियमित रूप से प्रत्येक माह में पहले और तीसरे सोमवार को होगी।
हर समिति में विशेषज्ञ रहेंगे
1. रोड सेफ्टी इंजीनियरिंग समिति।
2. सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता लाने की उपसमिति।
3. सड़क सुरक्षा संबंधी प्लान का पालन कराने संबंधी उपसमिति।
4. आपातकालीन व्यवस्था संबंधी उपसमिति।
(समितियों में विशेषज्ञ, संबंधित विभागों के अफसर, तकनीकी जानकार और अशासकीय सदस्य भी शामिल होंगे।)
बायपास पर खड़े होने वाले ट्रकों पर भी होगी कार्रवाई
देवगुराड़िया क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े होने वाले रेत के ट्रकों को किसी दूसरे स्थान पर खड़े करने के लिए जगह तलाशेंगे। रेड सिग्नल तोड़ने वालों व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर नियमित पेट्रोलिंग होगी।
ब्लैक स्पॉट, जहां 2 साल से सिर्फ सुधार की कोशिशें
निरंजनपुर से मांगलिया, भंवरकुआं चौराहा, बिचौली हप्सी ब्रिज, लवकुश चौराहा, बापट चौराहा, एमआर-10 चौराहा, सुपर कॉरिडोर बोहरा कॉलोनी चौराहा, पीपल्याहाना चौराहा समेत 40 ब्लैक स्पॉट पर 2 साल से सिर्फ सुधार की कोशिशें हो रही हैं।
0 टिप्पणियाँ