आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण शुक्रवार शाम इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने देश-प्रदेश के मौजूदा हालातों को लेकर तीखे प्रहार किए। इसके साथ ही मीडिया के हर सवाल का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कांग्रेस भाजपा से लड़ने में सक्षम नहीं है उसे लोगों ने मौका दिया लेकिन वह भाजपा से लड़ नहीं सकी। हाल ही में राहुल गांधी की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर कहा कि विपक्ष में आपस में ऐसे प्रयास होने चाहिए बाकी चलना चाहिए क्योंकि संविधान को खतरा है।
लाड़ली बहना योजना पर कहा यदि राशि देनी है तो पांच हजार देते एक हजार रुपए से क्या होता है। सभी मामा अच्छे नहीं होते, कंस भी होते हैं। हम सिर्फ दलितों के साथ नहीं है हम सभी वर्गों के साथ हैं। हमारी पार्टी पैसे वाली पार्टी नहीं है। अभी तक किसान मोर्चा मजबूर नहीं था इसलिए लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। अब विकल्प है हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। एक मुख्य कारण यह है कि 60% लोग ही वोटिंग करते हैं 40 प्रतिशत लोग छुट्टी मनाते हैं। अगर वह लोग वोटिंग करें तो 70% बहुमत के साथ तीसरे मोर्चे को विकल्प मिल सकता है।
ये खबरें भी पढ़ें
पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन करेगी भीम आर्मी:MP में साइकिल यात्रा निकालने का भी ऐलान; अंबेडकर जयंती पर महू में की रैली
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी इंदौर के महू पहुंचे। इन नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद शहर के आजाद मैदान पर भीम आर्मी ने एक रैली की। जिसे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संबोधित किया।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रशासन के लोग हमारे कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रहे हैं। मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं मोहरे मत बनो। जिस दिन सत्ता बदलेगी ये रक्षा नहीं करेंगे। मैं पुरानी पेंशन को लागू कराने के लिए मध्यप्रदेश में आंदोलन करने की तैयारी कर रहा हूं। जो अच्छे कर्मचारी हैं, उनको कहता हूं कि संविधान के अनुसार काम करेंगे। सरकार के इशारे पर काम करने वाले दूसरे प्रदेश में अपने लिए जगह ढूंढ लें। जिन्होंने न्याय नहीं किया उसे जेल भेजने का काम हम प्रदेश में करेंगे।
डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली तीर्थ दर्शन योजना में शामिल:CM ने कहा- साढ़े तीन एकड़ में बनेगी धर्मशाला; पूर्व CM कमलनाथ बोले- शिवराज यहां भी झूठ बोलते हैं
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज मनाई जा रही है। इंदौर के महू में जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्मारक पर नमन कर बाबा साहेब को याद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- संविधान निर्माता की जन्मस्थली पर भी शिवराज झूठ बोलते हैं। वे झूठी घोषणाएं करते हैं। कई बार कह चुके हैं बाबा साहेब के नाम पर पंच तीर्थ बनाएंगे, लेकिन आज तक नहीं बनाया।
इस बीच सरकार ने आदेश जारी कर अंबेडकर की जन्मस्थली को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर लिया। महू के अलावा अंबेडकर की दीक्षा भूमि अंबेडकर ग्रंथालय एवं शोध केंद्र नागपुर, परिनिर्वाण भूमि अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली, चैत्य भूमि अंबेडकर स्मारक इंदुमिल कंपाउंड मुंबई और संत रविदास मंदिर वाराणसी को पंचतीर्थ नाम दिया है। पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल किया गया है।
0 टिप्पणियाँ