Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:रणजीत हनुमान मंदिर मंदिर पहुंचे गृहमंत्री, आरती-प्रसाद वितरण में शामिल हुए भक्त, अखाड़ों में भी हुई पूजा

 

इंदौर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर को आंजनेय कोट्टारं यानी दक्षिण भारतीय शैली (थीम) में सजाया गया है। गुरुवार शाम को यहां प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दर्शन करने पहुंचे।

दक्षिण भारतीय शैली में मंदिर में जहां सुंदर सजावट हुई है, वहीं मंदिर के भक्त मंडल के सदस्य, सेवादार सहित मंदिर के पुजारी भी साउथ इंडियन ड्रेस में नजर आए। सुबह से ही मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रणजीत हनुमान मंदिर की पूजा-अर्चना भी की।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रणजीत हनुमान मंदिर की पूजा-अर्चना भी की।

दक्षिण भारतीय शैली पर सजा मंदिर परिसर

हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर रणजीत हनुमान मंदिर को दक्षिण भारतीय शैली में सजाया है। मंदिर में प्रवेश करने के साथ ही भक्तों का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है। लाइन में लगे भक्तों के लिए 48 कूलर के साथ ही ठंडे पानी व शरबत की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर के बाहर भी टेंट लगाए गए है, ताकि लाइन में लगने वाले भक्तों को धूप न लगे। मंदिर परिसर को 3 क्विंटल गेंदा के फूलों, 1 हजार बंच मधुकामिनी के फूलों और केले के पत्तों से सजाया गया है।

आरती में शामिल हुए हजारों भक्त

गुरुवार सुबह 6 बजे मंदिर में जन्मोत्सव आरती हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भगवान को भोग अर्पित किया गया। ढोल की थाप और जय रणजीत के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। आरती के बाद भक्त खुशी में झूमते व नृत्य करते नजर आए। आरती के बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। अपनी मनोकामना लेकर पहुंच रहे भक्त भगवान का आशीर्वाद ले रहे है। वहीं मंदिर परिसर के बाहरी हिस्से में भजन गायक भगवान के भजन गा रहे है। पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है। शाम 7 बजे भगवान की आरती होगी।

मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने भक्तों के साथ की भगवान की जन्मोत्सव आरती।
मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने भक्तों के साथ की भगवान की जन्मोत्सव आरती।

भगवान के आसपास मंगल गिरी की सजावट

मंदिर परिसर में भगवान के श्रृंगार में दक्षिण भारतीय शैली नजर आई। भगवान के आसपास मंगल गिरी की सजावट की गई है। दक्षिण के कई मंदिरों में जिस तरह की सजावट देखने को मिलती है, उसी प्रकार यहां भी की गई है।

राम दरबार में भगवान का सुंदर श्रृंगार किया। मंगल गिरी से बढ़ी भव्यता।
राम दरबार में भगवान का सुंदर श्रृंगार किया। मंगल गिरी से बढ़ी भव्यता।

कल कांकड आरती

मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि गुरुवार रात 1 बजे भगवान का अभिषेक किया जाएगा। पंचामृत से अभिषेक करने के बाद भगवान का श्रृंगार बदला जाएगा और सुबह 6 बजे भगवान की कांकड आरती की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर में राम जन्मोत्सव से शुरू हुए अखंड रामायण पाठ का समापन होगा।

मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त।
मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त।

अखाड़ों और जिम में भी पूजे गए हनुमान

भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मंदिरों के साथ अखाड़ों और जिम में भी मनाया गया। गुरुवार शाम को प्रेस कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित अखाड़ा जिम में हनुमान की महाआरती और पूजा की गई। जिम संचालक पल्लवी नानेरिया और गोपाल साहू ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हनुमान जी को 56 भोग चढ़ाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मंदिरों के साथ अखाड़ों और जिम में भी मनाया गया। गुरुवार शाम को प्रेस कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित अखाड़ा जिम में हनुमान की महाआरती और पूजा की गई। जिम संचालक पल्लवी नानेरिया और गोपाल साहू ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हनुमान जी को 56 भोग चढ़ाकर प्रसाद का वितरण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ