Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर हादसे से सबक लेने की जरूरत:बरसों पुराने कुएं को कर रखा है बंद, हनुमान जयंती पर यहीं जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

पीथमपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण से लगे शापिंग कंप्लैक्स में बरसों पुराने कुआं है। जिसे नगर पालिका कंप्लैक्स बनने के बाद ऊपर से स्लैब डालकर बंद कर दिया। इस स्थान पर हनुमान मंदिर. तेजाजी भगवान का मंदिर, रामदेवरा मंदिर है। यहां हनुमान जयंती पर भीड़ उमड़ती है, तो तेजा दशमी के अवसर पर मेला भी लगता है। इससे इंदौर जैसा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

मेले में आसपास के कई गावों के लोग मन्नत पूरी होने पर पूजन पाठ करने परिवार सहित आते है। साथ ही मेले का भी आयोजन होता है। इसमें हजारों की संख्या में कई गांवों के महिला पुरुष बच्चे मेले का लुफ्त लेने और पूजन पाठ करने आते हैं। इस जगह पर तीन मंदिर एक साथ होने की वजह से छोटे बड़े आयोजन होते रहते है।

हमें इस ओर देना चाहिए विशेष ध्यान

इस मामले में दैनिक भास्कर ने पार्षद और नगर पालिका उपाध्यक्ष से चर्चा की। दोनों ने इस विषय को गंभीरता से लेने की बात कही, ताकि इंदौर जैसा हादसा ना हो सके। वरिष्ठ पार्षद बालाराम मीणा के अनुसार, बरसों पुराने इस कंप्लैक्स के बिच में बने इस कुंए को बरसों पहले नगर पालिका ने ढक दिया था। मंदिर प्रांगण में कई आयोजन होते रहते है। इंदौर हादसे से सबक लेकर हमे इस और विशेष ध्यान देना।

सुचना बोर्ड लगाएंगे- नपा उपाध्यक्ष

नगर पालिका उपाध्यक्ष पप्पु असोलिया ने बताया कि आगमी हनुमान जयंती पर मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालु एकत्रित होते है। ऐसे में इंदौर हादसे से सबक लेकर नगर प्रशासन उस कुएं के आस पास सोमवार तक तार फेंसिंग करवा कर सुचना बोर्ड लगाएगा, ताकि उस जगह पर भीड़ एकत्रित न हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ