देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की बीकॉम, बीए और बीएससी सेकंड ईयर की जाे परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हाेना थीं, उसका टाइम टेबल तक घाेषित नहीं हाे पाया है। नतीजा यह है हुआ है कि इस कारण फर्स्ट ईयर का टाइम टेबल तक अटक गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने 30 मई से 15 जून के बीच हर हाल में दाेनाें परीक्षाएं खत्म करने और 30 जून तक सारे रिजल्ट घाेषित करने के निर्देश दिए हैं। यूनिवर्सिटी यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं, जिन्हें एक-दाे दिन में दूर कर जल्द ही टाइम टेबल जारी कर देंगे, लेकिन छात्र 2 सप्ताह से इंतजार में हैं।
यूनिवर्सिटी का प्लान था कि फरवरी में फाइनल ईयर और अप्रैल में सेकंड ईयर की परीक्षा हाे, ताकि मई में फर्स्ट ईयर की परीक्षा हाे सके, लेेकिन फाइनल ईयर की परीक्षा 15 मार्च से शुरू हाे पाई। हालांकि इसके बाद भी यूनिवर्सिटी के पास पर्याप्त समय था और सेकंड ईयर के एग्जाम फॉर्म भी समय पर जमा करवा लिए थे। यूनिवर्सिटी ने 10 दिन पहले ही यह भी तय किया था कि वह 30 अप्रैल के आसपास फर्स्ट अौर सेकंड ईयर की परीक्षा एक साथ शुरू करेगी, लेकिन अब तक उस पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
देरी हुई ताे छात्राें काे हाेगी परेशानी क्याेंकि रिजल्ट भी लेट हाेंगे, अगले सत्र का शेड्यूल गड़बड़ाएगा
अब यूनिवर्सिटी कह रही है कि टाइम टेबल जारी हाेने और परीक्षा के बीच कम से कम 15 दिन का गैप हाेगा। यानी 8 से 9 मई के आसपास ही एग्जाम शुरू हाे पाएगी। छात्राें का कहना है कि ऐसी स्थिति में इन छात्राें का आगामी शेड्यूल गड़बड़ाएगा। खासकर सेकंड ईयर के छात्र पास हाेकर नए सत्र में फाइनल ईयर में जाएंगे। अगर रिजल्ट में देरी हुई ताे नया सत्र जुलाई-अगस्त तक शुरू हाे पाएगा। इस कारण अगले साल फाइनल ईयर की परीक्षा फरवरी में आरंभ नहीं हाे पाएगी।
- 70 हजार के आसपास छात्र बैठेंगे सेकंड ईयर की परीक्षा में
- 73 हजार से ज्यादा छात्र फर्स्ट ईयर की परीक्षा में बैठेंगे
- 12 काेर्स हैं कुल
कम से कम 45 दिन चलेंगी परीक्षाएं
वैसे यूनिवर्सिटी की तैयारी है कि इस बार प्रश्न पत्राें के बीच एक से दाे दिन का ही गैप रखा जाए। चूंकि 9 परचे हाेना हैं और फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा साथ हाेगी, इसलिए कम से कम 45 दिन परीक्षा चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएस ठाकुर के अनुसार तीन-चार दिन में टाइम टेबल जारी कर देंगे। काेशिश है कि 5 से 6 मई के आसपास परीक्षाएं शुरू कर दी जाएं। यूजी में बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य काेर्स की यह दाेनाें परीक्षाएं नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत हाेना हैं।
0 टिप्पणियाँ