Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हेलमेट पहनो अभियान:बिना हेलमेट पहने निकले लोगों को घर लौटाया

  • हेलमेट पहनकर निकले लोगों को फूल दिए

सड़क हादसों में हेलमेट की अहमियत समझाने के लिए ट्रैफिक पुलिस शुक्रवार को सड़क पर उतरी। पश्चिमी क्षेत्र में 16 प्रमुख चौराहों पर डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल और एसीपी अरविंद तिवारी की टीम ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को घर लौटा दिया। जो लोग हेलमेट पहनकर निकले थे, उनका गुलाब देकर स्वागत किया गया।

अग्रवाल ने बताया, हमने जनता की सुरक्षा के लिए हेलमेट रोको-टोको अभियान चलाया है। मंगलवार को उनकी टीम ने बिना हेलमेट बाहर निकलने वाहन चालकों को रोका और हेलमेट की अहमियत समझाई। बिना हेलमेट दिखे लोगों को वापस घर लौटा दिया। ये मुहिम शहर में अलग-अलग चौराहों पर हर मंगलवार सुबह 9 से 11 बजे तक चलेगी।

अभियान के बाद पुलिस गाड़ी में कॉलोनियों में घूमी

डीसीपी अग्रवाल ने बताया, इस अभियान में सुबह ऐसे लोग भी परेशान हुए जो जरूरी काम से निकले थे। हेलमेट के अभाव में जवानों ने उन्हें घर लौटा दिया। अभियान खत्म होने के बाद हमारे एसीपी उन्हीं मोहल्लों व कॉलोनियों स्पीकर लेकर घूमे। उन्होंने तकलीफ के लिए लोगों से खेद व्यक्त किया। बोले कि मुहिम परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों में जागरूकता के लिए है। कुछ सीनियर सिटीजन और महिलाओं को भी हमने घर लौटाया था। इसलिए पुलिस गाड़ियों पर लगे लाउड स्पीकर से उन सभी से माफी मांगी। फिर बिना हेलमेट न निकलने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ