Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारतीय डाक विभाग इंदौर जीपीओ द्वारा विशेष आवरण का विमोचन

इंदौर विश्व की सबसे लंबी शैल चित्र श्रंखला की खोज के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय डाक विभागइंदौर जीपीओ के द्वारा सोमवार को विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण जारी किया गया।  विशेष आवरण के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र श्री ब्रजेश कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्रवर अधीक्षकडाकघरइंदौर नगर संभाग श्री दिनेश डोंगरे ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री राजेश कुमावत सहायक निदेशकइंदौरश्री ओ.पी. चौहान अधीक्षक डाकघर इंदौर नगरेतर मंडल एवं श्रीमती एम. जयश्री वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ रहे।

     चतुर्भुज नाला शैल चित्र मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर के समीप अरावली पर्वतमाला की तलहटी में स्थित है। ये शैल चित्र 4 से 5 किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुये हैं जिसे रॉक आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया ने विश्व की सबसे लंबी शैल चैत्र श्रंखला के रूप में मान्यता दी है। लगभग 25 हजार वर्ष से अधिक पुराने चतुर्भुज नाला शैल चित्र प्रागैतिहासिक काल के हैंजिसकी खोज भ्रमण के दौरान स्थानीय शिक्षकों के द्वारा वर्ष 1973 में की गयी थी। चतुर्भुज नाला शैल चित्रों की विषय-वस्तु मानव और पशु विशेष रूप से हाथीबाइसनहिरनलोमडीगायबैल और जलचर हैं। ये शैल चित्र दैनिक जीवन की झलक दिखाते हैं जैसे चरवाहाशिकारपशु की सवारी आदि। इन शैल चित्रों को बनाने में पशुओं के रक्तहड्डियों के पाउडर और वसा का उपयोग किया जाना प्रतीत होता है।

    कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा पाठक ने किया एवं श्रीमती नेहा श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अधिकारीगण श्री श्रीनिवास जोशीश्री उमाकांत शाक्यवारश्री अशोक जखोडे एवं वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट श्री रविन्द्र पहलवानश्री उमेश नीमा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ