- हेलमेट बाइक रैली पलासिया चौराहा से रीगल सर्कल होते हुए मधुमिलन, व्हाइट चर्च, गीताभवन होते हुए सेल्फी पॉइंट पर पहुंची
डीसीपी यातायात प्रबंधन मनीष अग्रवाल ने बुधवार को हेलमेट जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी के साथ यातायात प्रबंधन मित्र, बाइकर्स क्लब, महिला राइडर्स, स्वयंसेवी संस्थाएं और अन्य नागरिक शामिल हुए।
हेलमेट बाइक रैली पलासिया चौराहा से रीगल सर्कल होते हुए मधुमिलन, व्हाइट चर्च, गीताभवन होते हुए सेल्फी पॉइंट पर पहुंची। बाइकर्स ने पैम्फलेट के माध्यम से अन्य वाहन चालकों से अपील की कि दोपहिया चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहनें। चार पहिया में चल रहे हैं तो सीट बेल्ट जरूर लगाए। तेज गति से वाहन न चलाएं।
0 टिप्पणियाँ