Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में बच्ची का अपहरण, आरोपी को नग्न कर पीटा:चप्पलों की माला भी पहनाई

इंदौर के कनाड़िया में एक 12 साल की बच्ची के अपहरण के आरोप में एक युवक को नग्न कर लोगों ने बुरी तरह से पीटा। परिवार के लोगों ने लड़की को ढूंढ निकाला और उसे साथ ले जाने वाले युवक को पकड़कर कॉलोनी में ले आए। । मामले में कनाड़िया पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। बच्ची को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

मामला कनाड़िया इलाके की भूरी टेकरी का है। यहां एक बिल्डिंग में रहने वाली 12 साल की लड़की को रितिक नाम का युवक 24 अप्रैल को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। रात में परिवार के लोग थाने पहुंचे तो पुलिस ने लड़की को ढूंढने की बात कही। 25 अप्रैल को परिवार के लोग बायपास पर बच्ची और रितिक को ढूंढते हुए पहुंचे। यहां लड़की उसके पास मिल गई। बाद में उसे परिवार के लोग पकड़कर भूरी टेकरी लेकर आ गए। उसे यहां जूते- चप्पल की माला पहनाकर नग्न कर पीटा,   और माफी मंगवाई। बाद में पुलिस के सुपुर्द किया। जहां से मामूली कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया गया।  पुलिस ने रितिक को वापस हिरासत में लिया है।

बेटी ने बताया था रितिक ले गया
12 साल की लड़की के लापता होने के समय उसका परिवार शादी में गया था। जब पिता घर आए तो छोटी बेटी ने बड़ी बहन को रितिक द्वारा साथ ले जाने की बात कही। जिसके बाद परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया।

साफ सफाई का करता है काम
लड़की की मां ने बताया कि रितिक खजराना और बाइपास की कॉलोनी में साफ-सफाई का काम करता है। पहले वह भूरी टेकरी पर ही रहता था। उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता था। मामले में उन्होंने पहले भी शिकायत की थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ