रविवार, 28 मई को चंद्र सिंह राशि में रहेगा। रविवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से क्षत्र नाम का शुभ योग बन रहा है। इस योग में पूजा-पाठ और नए काम की शुरुआत की जा सकती है। 28 मई को मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है। वृष, सिंह, तुला राशि के लोग नकारात्मक विचारों से बचें और अपने काम पर ध्यान दें। मिथुन, धनु, मकर और कुंभ राशि के लोग धैर्य बनाए रखेंगे तो दिक्कतें दूर हो सकती हैं।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है...
- मेषः
पॉजिटिव- कोई बड़ी समस्या हल होने से आपकी सराहना होगी। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समय व्यतीत होगा। इस समय निवेश करने की जो योजनाएं हैं, वे भविष्य के लिए सहायक होंगी।
नेगेटिव- बेचैनी से राहत पाने के लिए कुछ समय प्रकृति के बीच जरूर व्यतीत करें। मेडिटेशन पर ध्यान दें। अनावश्यक विवादों में अपना समय खराब न करें। युवा अपने करियर से संबंधित काम में और अधिक ध्यान देंगे।
व्यवसाय- आज मार्केटिंग के कार्यों को टाल देंगे तो बेहतर रहेगा, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है। मेडिकल जुड़े लोगों का समय बेहतर रहेगा। प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थी प्रोफेशनल तरीके से अपनी स्टडी करें। तरक्की पाने के लिए मेहनत करनी होगी।
लव- घर का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। बदलाव संबंधी योजना बन सकती है। लव पार्टनर के साथ कुछ समय व्यतीत करने से प्रेम बना रहेगा।
स्वास्थ्य- भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। गठिया जैसी तकलीफ बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 8
- वृषः
पॉजिटिव- ये समय आत्ममंथन का है। खुद को सक्रिय रखें, इससे आपकी विचार शैली में और अधिक निखार आएगा। धार्मिक और आध्यात्मिक काम में रुचि रहेगी। आप में कुछ नया सीखने और करने की इच्छा जागेगी।
नेगेटिव- पुरानी बातों को लेकर तनाव न लें, बल्कि उनसे सीख लेकर आगे बढ़ें। आर्थिक कामों में कमी आने से चिंता रह सकती है। नजदीकी व्यक्ति आपकी आलोचना कर सकता है।
व्यवसाय- खाने-पीने से संबंधित काम शुरू करने का अनुकूल समय है। कई नए मौके मिलेंगे। ऑनलाइन गतिविधियों में कार्यरत लोग अपना डाटा सिक्योर रखें। सरकारी नौकरी में कहीं स्पेशल ड्यूटी करनी पड़ सकती है।
लव- घर की गतिविधियों में आपका सहयोग बना रहेगा। घर का वातावरण सुखद रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका का किसी मनोरंजक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी दिक्कत है तो उसे नजरअंदाज न करें। व्यायाम और योगा को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
- मिथुनः
पॉजिटिव- मन-मुताबिक गतिविधियों में समय व्यतीत करके आपको शांति मिलेगी। बच्चों के साथ कुछ समय बिताने से उनका हौसला बढ़ेगा। आर्थिक मामलों में दोस्तों की सलाह मददगार साबित होगी।
नेगेटिव- आज सिर्फ उन्हीं कार्यों पर ध्यान दें, जिन्हें आप पूरा करने में समर्थ हैं। अगर कोई विशेष निर्णय लेने जा रहे हैं तो पहले एक बार फिर से सोच-विचार कर लें या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लें। बच्चों के ऊपर ज्यादा अनुशासन लगाना उचित नहीं है।
व्यवसाय- कारोबार के विस्तार के कामों में गति आएगी। मार्केटिंग का काम कर रहे लोगों को टारगेट पूरा करने में मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन इस समय तनाव लेने की अपेक्षा धैर्य रखें।
लव- जीवन साथी और परिजनों का सहयोग आपको मुश्किल समय से निकलेगा। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय बर्बाद न करें।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव और चिंता हावी न होने दें। शारीरिक थकान और कमजोरी महसूस होगी। बदलते मौसम से अपना बचाव करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 1
- कर्कः
पॉजिटिव- घर की सुख-सुविधाओं से जुड़ी खरीदारी में परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। अध्यात्म से जुड़े कार्यों में विशेष रूचि रहेगी। किसी पड़ोसी के साथ चल रहे विवाद आपसी सामंजस्य से दूर होंगे और संबंधों में मधुरता आएगी।
नेगेटिव- सुकून पाने के लिए धार्मिक स्थल पर कुछ समय व्यतीत करें। अगर मदद की की जरूरत है तो भाई-बहनों से आग्रह करें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए लापरवाही न बरतें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बेहतर करने के लिए नियमों को बदलने की जरूरत है। जल्दी ही लाभदायक स्थितियां बन सकती हैं। इसलिए धैर्य और संयम बनाए रखें। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों की फायदेमंद डील हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच बेहतर सामंजस्य रहेगा। बड़े-बुजुर्गों का स्नेह बना रहेगा। दोस्त या परिवार के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन अपने खानपान से संबंधित लापरवाही न करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 4
- सिंहः
पॉजिटिव- आपका आत्मविश्वास किसी चुनौती को दूर करने की क्षमता देगा। घर में अविवाहित व्यक्ति के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने से उत्सव का माहौल रहेगा। शॉपिंग में भी अच्छा समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए आपका विशेष प्रयास जरूरी है। अपने ईगो और गुस्से पर नियंत्रण रखें और छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को गंभीरता से न लें। कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन में उदासी हो सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से अनुकूल समय है, इसलिए अपने उत्साह में कमी न आने दें। अगर युवा अपने करियर को लेकर कोई निर्णय लेने वाले हैं तो समय पक्ष में है। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर के साथ संबंधों में कटुता न आने दें।
लव- पति-पत्नी में सामंजस्य रहेगा। गलत संबंधों से बचें। अन्यथा इसका नकारात्मक असर हो सकता है।
स्वास्थ्य- ज्यादा गरिष्ठ और तली हुई चीजों के सेवन से बचें। मौसमी बीमारियों से अपनी रक्षा करें और कुछ समय आराम के लिए भी निकालें।
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 6
- कन्याः
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके काम को और अधिक प्रबल कर रही है। आपकी मेहनत और योग्यता रंग लाएगी। रुकी हुई पेमेंट मिलने से वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। संतान प्राप्ति के लिए इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है।
नेगेटिव- विपरीत परिस्थिति बनने पर अपने आत्मविश्वास कमजोर न होने दें। धार्मिक कामों के नाम पर सतर्क रहें। इस समय फाइनेंस संबंधी कोई काम किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बिना न करें।
व्यवसाय- कारोबार में स्टाफ और कर्मचारियों की सलाह पर ध्यान देना आपके लिए लाभदायक रहेगा। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में कोई धोखाधड़ी हो सकती है। नौकरी-पेशा लोगों को किसी विशेष प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशहाली भरा रहेगा। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात होगी, जो कि आश्चर्यजनक रहेगी। दोस्तों के साथ मस्ती भरा समय रहेगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से परेशानियां रहेंगी। लापरवाही न बरतें, उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
- तुलाः
पॉजिटिव- वर्तमान परिवेश में जो आपने नई नीतियां बनाई हैं, उनकी वजह से आपकी कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। पुराने अनुभवों के आधार पर कोई बड़ा निर्णय लेना आसान होगा। घर में किसी प्रिय व्यक्ति का आगमन हो सकता है।
नेगेटिव- अगर पिता या भाई के साथ कोई विवाद है तो आपको समाधान निकालने की कोशिश करनी होगी। नकारात्मक बात आपको दुखी कर सकती है। धैर्य और संयम रखना जरूरी है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। कर्मचारियों का उचित सहयोग बना रहेगा। प्रॉपर्टी और वाहन की खरीद-फरोख्त होगी। कोई काम शुरू करने में किसी की मदद मिलेगी।
लव- पति-पत्नी के संबंध में प्रेम बना रहेगा और घर में सुख-शांति रहेगी। विवाह योग्य लोगों के विवाह की बात आगे बढ़ सकती है।
स्वास्थ्य- खान-पान और दिनचर्या के लिए लापरवाही न करें। व्यायाम को भी अपनी आदत में शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 8
- वृश्चिकः
पॉजिटिव- परिवार और व्यवसाय में बेहतर तालमेल रखने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी। किसी विशेष लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए गए प्रयास भी सफल रहेंगे। घर के बड़े-बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम देने के लिए सही समय पर सही निर्णय लेना जरूरी है। बातचीत के लहजे में थोड़ी नरमी रखें। बच्चों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें।
व्यवसाय- कारोबार में कामकाज का बोझ बना रहेगा, लेकिन काम को सही समय पर पूरा करने की कोशिश करें, क्योंकि इसकी वजह से कोई आर्डर हाथ से निकल सकता है या डील कैंसिल हो सकती है। सरकारी सेवारत लोग पब्लिक प्लेस पर धैर्य बनाए रखें।
लव- घर में खुशनुमा और शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग के अवसर मिलेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान की वजह से कमर और पैरों में दर्द की समस्या बढ़ेगी। योगा और व्यायाम पर विशेष ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 7
- धनुः
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करके बेहतर तरीके से कार्यों को अंजाम दें, जिससे मानसिक सुकून मिलेगा। हर बात को गहराई से समझना और उस पर अमल करना जरूरी है। सिर्फ धैर्य और शांति पूर्ण तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें।
नेगेटिव- आपके विरोधी गलतफहमियां फैला सकते हैं, इससे कोई नकारात्मक बात आपके आत्मविश्वास को बिगाड़ सकती है। बड़े-बुजुर्गों के साथ विचार-विमर्श करना और उनकी सलाह पर अमल करना जरूरी है। सरकारी नियमों का उल्लंघन न करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन करने होंगे। ट्रांसपोर्ट संबंधी व्यवसाय में कर्मचारियों की वजह से कुछ समस्याएं आ सकती हैं, तनाव लेने के बजाए समझदारी से समस्या का हल निकालें।
लव- वैवाहिक संबंध मधूर रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए तनाव और थकान जैसी गतिविधियों से दूर रहें। मेडिटेशन और योगा अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 5
- मकरः
पॉजिटिव- बातचीत के माध्यम से विवादित मुद्दे सुलझाने की कोशिश करें। आज किसी रिश्तेदार की सलाह आपके लिए महत्वपूर्ण रास्ता खोल सकती है। परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में समय बिताएं। बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन मिलेगा।
नेगेटिव- संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए मित्रों और रिश्तेदारों के साथ संपर्क में रहें। खर्चों के मामले में आप दिक्कत महसूस करेंगे। बच्चों की गतिविधियों और उनकी संगति पर नजर रखें।
व्यवसाय- इस समय कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति रखना अनिवार्य है, वर्ना कोई बाहरी व्यक्ति आपके कार्यक्षेत्र की व्यवस्था में बाधा डाल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम से संबंधित व्यवसाय में फायदा हो सकता है। अपनी फाइल्स और पेपर्स को व्यवस्थित रखें।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। पति-पत्नी के बीच व्यक्तिगत बात को लेकर कोई उलझन हो सकती है।
स्वास्थ्य- अगर पेट से संबंधित कोई समस्या है तो सचेत रहें। इस समय स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
- कुंभः
पॉजिटिव- आज पैतृक संपत्ति या वसीयत से जुड़े मामले आपसी बातचीत से हल हो सकते हैं, इसके लिए प्रयासरत करते रहें। अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने पर ध्यान दें। युवाओं को अपना लक्ष्य हासिल करने में किसी अनुभवी का सहयोग मिलेगा।
नेगेटिव- कुछ लोग आपकी सफलता को देखकर जलन की भावना रख सकते हैं। अपनी योजना गुप्त रखें। अन्यथा कोई नाजायज फायदा उठा सकता है। धन संबंधी लेनदेन करते समय पक्के बिल का इस्तेमाल करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में सभी गतिविधियां अपनी देखरेख में ही करवाएं और अपने निर्णय को प्राथमिकता दें। दूसरों की बातों में आने से आप अपना नुकसान कर बैठेंगे। इस समय रिस्क लेना आपको मुसीबत में डाल देगा।
लव- दांपत्य संबंधों में तालमेल बना रहेगा। घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता से ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल जैसी समस्या बढ़ सकती है। डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 3
- मीनः
पॉजिटिव- किसी निकट संबंधी का विवाह तय होने की सूचना मिल सकती है। पारिवारिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम बनेगा। किसी नजदीकी पड़ोसी के साथ चल रहे विवाद दूर होने से आपसी संबंध में मधुरता आएगी।
नेगेटिव- मेहनत के उचित परिणाम हासिल करने के लिए अपनी ऊर्जा को भी सही दिशा में लगाएं। अनुभव के कमी के कारण आपकी कोई योजना निष्फल भी हो सकती है। युवाओं के लिए आलस उनकी प्रगति में बाधक बनेगा।
व्यवसाय- आज अधिकतर व्यवसायिक कार्य आप घर बैठे सुचारू रूप से क्रियान्वित कर लेंगे। अगर पार्टनर के साथ बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो उनसे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करें। टारगेट हासिल करने के लिए ज्यादा कार्य करना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य से घर में उचित व्यवस्था बनाए रखेंगे, इससे आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंध भी भावुकता पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक गर्मी और पोलूशन की वजह से सिर दर्द, ब्लड प्रेशर आदि जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लापरवाही न करें और अपना ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 6
0 टिप्पणियाँ